डुमरा कोर्टः रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रून्नीसैदपुर लियाकत टोला में एक नि:संतान विवाहिता से गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज करायी है. जिसमें ग्रामीण मुतरुजा खान, जुम्मन खान एवं गोरीगामा निवासी मधु झा को आरोपित किया है. पीड़िता ने बताया है कि वह अपनी वृद्ध मां के साथ शौच के लिए निकली थी. इसी बीच उक्त लोगों ने उसे तथा उसकी मां को हत्या का भय दिखा कर रेप किया. पीड़िता के अधिवक्ता दया शंकर ने चिकित्सीय जांच का अनुरोध कोर्ट से किया है.
रेल डीएसपी ने की जांच
बैरगनिया. मुजफ्फरपुर रेल डीएसपी संजय कुमार झा ने शनिवार को पचटकी राम गांव में लगन सहनी के परिजनों से मिल कर पांच वर्ष पूर्व लापता मामले की जांच की. मालूम हो कि होमगार्ड के जवान लगन सहनी वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में डय़ुटी पर गया था. उसके बाद से हीं उसका पता नहीं चल रहा है. परिजनों ने सीतामढ़ी रेलवे थाना में कांड संख्या-01/11 दर्ज कराया था. मौके पर सीतामढ़ी रेलवे थानाध्यक्ष सुमन कुमार भी उपस्थित थे.