घर के कमरे से लेकर दफ्तर तक को खंगाला
Advertisement
डीडब्ल्यूओ की हत्या की जांच में जुटी पुिलस
घर के कमरे से लेकर दफ्तर तक को खंगाला एसपी समेत अधिकारियों से ली जानकारी सीतामढ़ी : डीडब्लूओ शुभ नारायण दत्त की हत्या का सुराग ढूंढने में डुमरा थाने की पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. हाइप्रोफाइल हत्या को देखते हुए पुलिस तमाम बिंदुओं को खंगालने में जुटी है. शुक्रवार की सुबह सहायक निदेशक आरपी […]
एसपी समेत अधिकारियों से ली जानकारी
सीतामढ़ी : डीडब्लूओ शुभ नारायण दत्त की हत्या का सुराग ढूंढने में डुमरा थाने की पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. हाइप्रोफाइल हत्या को देखते हुए पुलिस तमाम बिंदुओं को खंगालने में जुटी है.
शुक्रवार की सुबह सहायक निदेशक आरपी ओझा के नेतृत्व में विधि विज्ञान प्रयोगशाला(एफएसएल), मुजफ्फरपुर की चार सदस्यीय टीम ने घटनास्थल(कैलाशपुरी-भवप्रसाद रोड) पर पहुंचकर खून के नमूने एकत्र किये. टीम के अधिकारियों ने मृत अधिकारी के खून से सने कपड़े को वैज्ञानिक जांच के लिए जब्त किया है. लगभग आधा घंटा तक जांच करने के बाद एफएसएल की टीम सीधे समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. वहां पुलिस अधिकारियों से जांच से संबंधित बिंदुओं पर मंत्रणा की.
बाद में मुजफ्फरपुर क्षेत्र के आइजी सुनील कुमार एवं डीआइजी अनिल कुमार सिंह घटनास्थल का जायजा लिया. आइजी ने एसपी विकास बर्मन से घटना तथा घटना के बाद पुलिस की जांच-पड़ताल की जानकारी ली. इसके बाद आइजी व डीआइजी सीधे एसपी कार्यालय पहुंचकर बैठक की. बैठक में डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह, एसपी विकास बर्मन के अलावा सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, एफएसएल के अधिकारी एवं डुमरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह शामिल थे. आइजी ने एसपी को निर्देश दिया कि वह हत्या से संबंधित हरेक बिंदुओं की सूक्ष्मता से जांच-पड़ताल कर हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करे.
बैठक के बाद डीएम डॉ सिंह, डीडीसी प्रभात कुमार जिला कल्याण कार्यालय पहुंचे. वहां विभिन्न फाइलों की जांच करने की बात सामने आ रही है. इससे पूर्व सदर डीएसपी, नगर इंस्पेक्टर तथा डुमरा थानाध्यक्ष का कल्याण कार्यालय में आने व जाने का सिलसिला जारी रहा. एफएसएल की टीम भी मृत अधिकारी के आवास व दफ्तर पहुंचकर जांच की.
मोबाइल कॉल डिटेल से गुत्थी सुलझाने का प्रयास: श्री दत्त की हत्या की वजह तलाश रही पुलिस ने अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. डुमरा थाने की पुलिस ने हत्या के बाद ही श्री दत्त के कमरे से उनकी दोनों मोबाइल जब्त कर लिया. कमरे को जांच के लिए सील कर दिया गया है. पुलिस जब्त मोबाइल का कॉल डिटेल खंगालने में जुट गयी है. यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि हत्या से पूर्व तथा हत्या के बाद किन-किन व्यक्तियों का कॉल आया था?. इसके अलावा यह भी देखा जा रहा है कि विगत के दिनों में श्री दत्त के मोबाइल पर किस व्यक्ति ने सर्वाधिक बार कॉल किया है? मोबाइल का एरिया नेटवर्क भी खंगाला जा रहा है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस टीम श्री दत्त के घर के अगल-बगल सीसीटीवी कैमरे को भी देख रही है.
सुराग ढूंढ़ने में नाकाम रहा डॉग स्क्वायड : धर हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए डुमरा थाने की पुलिस ने देर रात डॉग स्क्वायड का भी सहयोग लिया. एसएसबी के डॉग स्क्वायड घटनास्थल से लेकर श्री दत्त के आवास तक का चक्कर लगाया, लेकिन कोई सुराग ढूंढ नहीं पाया. देर रात मृत अधिकारी के पुत्र शैलेंद्र दत्त पटना से परिजन के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. डीएम व सदर एसडीओ की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजन शव लेकर पटना रवाना हो गये.
इसके पूर्व मृत अधिकारी के पुत्र शैलेन दत्त के बयान पर डुमरा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में स्पष्ट किया है कि आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि उसके पिता संध्या लगभग 6.30 बजे आवास से टहलने निकले थे. इसी कम में कैलाशपुरी-भवप्रसाद रोड में एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृत अधिकारी का परिवार पटना के दीघा स्थित अवधपुरी रेलवे कॉलोनी में रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement