पुपरीः स्थानीय निबंधन कार्यालय में कार्यरत कातिबों के एक बिचौलिया को एक उच्चके ने बड़ी सबक सीख दी. उच्चके ने 73 हजार रुपये गायब कर दिया. अब उक्त बिचौलिया माथा पीट रहा है. हालांकि बिचौलिया की खुद की लापरवाही से यह घटना घटी है. अब सीसी टीवी फुटेज से उच्चका की तलाश शुरू कर दी गयी है.
निबंधन कार्यालय पुपरी के करीब छह-सा कातिबों का 73 हजार रुपये लेकर राम स्वार्थ पासवान भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में चलान जमा करने पहुंचा था. वह स्थानीय जैतपुर मुहल्ला का रहने वाला है. शाखा में पहुंच वह कतार में नहीं लगा और काउंटर पर पैसा व चलान रख कर दूसरा काम करने लगा. काम होने के बाद जब काउंटर पर पहुंचा तो न चलान था और न पैसा.
बैंक कर्मी से पूछा तो उसने अनभिज्ञता जतायी. कर्मी से जवाब सुन रामस्वार्थ के मानो होश हीं उड़ गये. वह शोर-शराबा करने लगा. उसका कहना था कि बैंक कर्मी ने ही पैसा रख लिये हैं. सूचना पर शाखा प्रबंधक ने शाखा में लगे सीसी टीवी कैमरा से लिये गये फुटेज को खंगालना शुरू किया. तब यह पता चला कि रामस्वार्थ ने काउंटर पर पैसा व चलान रखा था. फिर यह सामने आया कि ग्राहकों की कतार के बीच से एक युवक निकल कर काउंटर पर आया और चलान छोड़ पैसा लेकर चंपत हो गया.