सीतामढ़ी : शनिवार को जिले भर में संविधान निर्माता भारतरत्न डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, जदयू, राष्ट्रीय जनता दल, लोक जनशक्ति पार्टी, जनाधिकार पार्टी व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समेत सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों में जिलाध्यक्षों व अन्य पार्टी पदाधिकारियों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गयी. वहीं, शहर स्थित आंबेडकर कल्याण छात्रावास में भी बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनायी गयी.
जातिवाद का खात्मा किये बिना देश की तरक्की संभव नहीं : नवलकिशोर
सीतामढ़ी. जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खान की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद नवलकिशोर राय ने कहा कि समाज में जब तक जातिवाद व संप्रदायवाद का खात्मा नहीं होगा, तब तक देश की तरक्की संभव नहीं है. बाबा साहेब के बताये रास्ता पर चलकर ही गैरबराबरी को समाप्त किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलते हुए वंचित-शोषित वर्गों के लिए कई कल्याणकारी काम किया है. वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने की पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की. संगठन प्रभारी उमेश कुशवाहा व जदयू राष्ट्रीय परिषद सदस्य राणा रणधीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बाबा साहब का सच्चा अनुयायी बताया. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष के अलावा धीरेंद्र पटेल, नागेंद्र सिंह कुशवाहा, रामबली सिंह कुशवाहा, शोभा देवी, चंदेश्वर नारायण सिंह, लालबाबू मंडल, जयमंगल पटेल, वीरेंद्र यादव, मोहन राउत, नसीबुल हक, अरुण ठाकुर, जितेंद्र पटेल, चंदन प्रसाद व बिकाउ महतो समेत अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.