सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढी जिले के सुरसंड थाना अंतर्गत अदलपुर गांव में एक व्यक्ति पर एक युवक द्वारा तलवार से हमला किए जाने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आज हमलावर के घर को आग के हवाले कर दिया. सीतामढ़ी के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने बताया कि हमले में जख्मी अरुण ठाकुर को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुरसंड थाना अंतर्गत लरौरी गांव निवासी अरुण पर अदलपुर गांव के ईतवारूलहक के 18 वर्षीय पुत्र ने आज सीतामढ़ी—सुरसंड रोड पर अघोर चौक के समीप तलवार से गर्दन और सिर पर हमला कर दिया. हमले के कारण के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. इस वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हमलावर के घर में आग लाग दी. जिला अधिकारी राजीव रौशन और पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
यह भी पढ़ें-
पटाखा फैक्टरी के मलबे से निकल रही विस्फोटक सामग्री