सीतामढ़ीः पैसे के लेन-देन को लेकर नगर के सटे बंसबरिया के एक युवक की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतक 22 वर्षीय मनोज कुमार राय के पिता राम मंगल राय ने मंगलवार को मेहसौल ओपी पुलिस को आवेदन दिया है.
प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में स्थानीय दिनेश साह उर्फ दीनू एवं उदय साह को आरोपित किया है. मृतक के पिता ने बताया कि आरोपित 17 दिन पहले उसके पुत्र को मकान निर्माण संबंधी कार्यो से भोपाल लेकर गया था. उसके पुत्र का दोनों आरोपित से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ, जिसमें दोनों ने लाठी से मार कर उसकी हत्या कर दी.