सीतामढ़ी/डुमरा: डीएम के पदनाम से स्टेट बैंक की सीतामढ़ी शाखा के खाता नंबर 11170849468 से की गयी राशि की अवैध निकासी के बाद डीएम के पदनाम से अन्य बैंकों में संधारित बचत व चालू खातों की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है.
Advertisement
डीएम के बैंक खातों से निकासी की जांच के लिए टीम गठित
सीतामढ़ी/डुमरा: डीएम के पदनाम से स्टेट बैंक की सीतामढ़ी शाखा के खाता नंबर 11170849468 से की गयी राशि की अवैध निकासी के बाद डीएम के पदनाम से अन्य बैंकों में संधारित बचत व चालू खातों की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. डीएम राजीव रौशन ने एडीएम की अध्यक्षता में छह […]
डीएम राजीव रौशन ने एडीएम की अध्यक्षता में छह सदस्यीय जांच टीम बनायी है. टीम में सदस्य के रूप में वाणिज्यकर उपायुक्त, कोषागार पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला नजारत उपसमाहर्ता व जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी शामिल हैं.
जालसाज कर ली गयी थी चेक की क्लोनिंग: बता दे कि उक्त खाता नंबर से 17 से 22 जनवरी के बीच जालसाज द्वारा आठ जाली चेक से कुल 24 लाख 15 हजार 700 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी थी. इस बाबत जब डीएम ने बैंक के अधिकारियों से जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि जालसाज द्वारा बैंक से निर्गत चेक का क्लोनिंग कर निकासी की गयी है. बता दे कि बैंक से निर्गत असली चेक जिला प्रशासन के हीं पास है.
तीन नाम से की राशि की निकासी: स्टेट बैंक की सीतामढ़ी शाखा के उप प्रबंधक देवेंद्र राम ने अवैध निकासी के संबंध में डुमरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस को बताया है कि असली चेक को स्कैन कर डुप्लीकेट चेक तैयार कर निकासी की गयी है. अमित कुमार, अभिमन्यु व हिमांशु शेखर के नाम से जाली चेक निर्गत है.
श्री राम ने बताया है कि आंध्रा बैंक, कारपोरेशन बैंक व साउथ इंडियन बैंक की सिकंदराबाद शाखा व सेंट्रल बैंक की जमशेदपुर शाखा से राशि की निकासी की गयी है.
जाली चेक पर तिथि चौंकाने वाला: डीएम श्री रौशन ने इस पूरे प्रकरण से महालेखाकार व वित्त विभाग के सचिव के आलावा प्रमंडलीय आयुक्त को भी अवगत करा दिया है.
बताया है कि बैंक से 22 जून 2017 को चेकबुक निर्गत किया गया था, जबकि क्लोनिंग चेक पर तिथि 20 अप्रैल 2017 अंकित है.
असली चेक पर ‘मणिपाल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, कर्नाटका/सीटीएस-2010 अंकित है, जबकि क्लोनिंग चेक पर ‘ सिक्युरिटी प्रिंटर्स ऑफ़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कानपुर/सीटीएस-210 अंकित है.
एडीएम की अध्यक्षता में छह सदस्यीय जांच टीम डीएम
को सौंपेगी रिपोर्ट
जांच में पता लगेगा किसी अन्य खाते से भी अवैध निकासी तो नहीं की गयी
डीएम ने वित्त विभाग को दी राशि की अवैध निकासी की पूरी जानकारी
अवैध निकासी की बाबत स्टेट बैंक की ओर से करायी गयी प्राथमिकी
स्टेट बैंक से भी लेनदेन को डीएम
ने माना पूर्णतः असुरक्षित
स्टेट बैंक के अधिकारी व कर्मियों पर उठाये सवाल
जांच के लिए टीम का हुआ गठन
वित्त विभाग से मांगा मार्गदर्शन
वित्त विभाग को भेजे पत्र में डीएम ने अन्य तथ्यों से अवगत कराते हुए कहा है कि इस तरह से स्पष्ट है, फर्जी चेक बनाकर आसानी से किसी भी सरकारी या निजी खाता से अवैध निकासी की जा सकती है. बताया है कि स्टेट बैंक के चेक के संदर्भ में सिक्यूरिटी फीचर या तो पूर्णतः सुरक्षित नहीं है अथवा बैंकिंग सिस्टम में चेक से संबंधित सिक्यूरिटी फीचर के अनुरूप पर्याप्त जांच की कार्रवाई नहीं की जा सकती है. कहा है, ‘स्टेट बैंक जैसे प्रतिष्ठित बैंक के माध्यम से भी लेन-देन पूर्णतः सुरक्षित प्रतीत नहीं होता है. जारी किये गये चेक की विवरणी एवं उसके उपयोग की स्थिति की जानकारी भी सुरक्षित नहीं रखी जाती है’. डीएम ने सरकार से बैंकों से सुरक्षित वित्तीय लेनदेन के लिए मार्गदर्शन मांगा है. साथ ही अपने स्तर से बैंकिंग संस्थाओं से वित्तीय लेनदेन को पूर्णतः सुरक्षित बनाये जाने के लिए व्यवस्था विकसित करने को रिजर्व बैंक व अन्य सार्वजनिक संस्थानों से अनुरोध करने का आग्रह किया है.
तब जांच कराने की आयी नौबत: बिना चेक निर्गत किये राशि की अवैध निकासी को गंभीरता से लेते हुए डीएम श्री रौशन ने अपने पदनाम से अन्य बैंकों में खुले बचत व चालू खातों की जांच करना मुनासिब समझा है. एक तरह यह जानने की कोशिश की जा रही है कि अन्य खातों से भी अवैध निकासी तो नही की गयी है. डीएम ने जांच टीम को बचत व चालू खातों से अद्यतन निकासी के लिए निर्गत चेकों का बैंक स्टेटमेंट से मिलान कर स्पष्ट प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर सौंपने का आदेश दिया है.
जांच कर होगी कार्रवाई
डीएम राजीव रौशन ने बताया कि अवैध निकासी की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एसपी अपने स्तर से जांच की कार्रवाई कर रहे हैं. पूरी राशि की रिकवरी हो गयी है. मामले से वित्त विभाग को भी अवगत कराया गया है.
राजीव रौशन, डीएम सीतामढ़ी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement