शनिवार को मेहसौल ईदगाह में राजकीय सम्मान के साथ किये जायेंगे सुपुर्द-ए-खाक
Advertisement
दोस्तों के दोस्त व गरीबों के हमदर्द थे शाहिद
शनिवार को मेहसौल ईदगाह में राजकीय सम्मान के साथ किये जायेंगे सुपुर्द-ए-खाक डॉ रंजू गीता ने कहा, बिहार ने खो दिया कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी जनाजे में होंगे शामिल सीतामढ़ी : विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व बुद्धिजीवी संगठन के लोगों ने राज्य के पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के असामयिक निधन पर […]
डॉ रंजू गीता ने कहा, बिहार ने खो दिया कद्दावर नेता
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी जनाजे में होंगे शामिल
सीतामढ़ी : विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व बुद्धिजीवी संगठन के लोगों ने राज्य के पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.
गुरुवार की रात से ही पूर्व मंत्री के डुमरा रोड स्थित आवास पर संवेदना जताने को लोग पहुंचने लगे थे. लोग उन्हें दोस्तों के दोस्त व गरीबों के हमदर्द बता रहे थे. शनिवार को दिन के दो बजे पूर्व मंत्री शाहिद अली खान का पूरे राजकीय सम्मान के साथ मेहसौल स्थित ईदगाह में सुर्पुद-ए-खाक किया जायेगा. देर शाम प्रभारी डीएम प्रभात कुमार, सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद, सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने ईदगाह का जायजा लिया.
विधायक डॉ रंजू गीता ने शुक्रवार को संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि शाहिद अली के निधन से सियासत का एक चमकता सितारा टूट गया. बिहार ने सीतामढ़ी में एक लोकप्रिय, संघर्षशील व कद्दावर नेता खो दिया है. शोक प्रकट करनेवालों में विधायक के मीडिया प्रतिनिधि मो अरमान अली, पूर्व जिला पार्षद प्रो गौहर सिद्दीकी, जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, मो बशारत करीम गुलाब, मो अलीम आरजू, मो मजहर अली राजा, हाजी मो हशमत हुसैन, मो मोख्तार आलम, हाजी अब्दुल्ला रहमानी, मो जौहर अली ताज शामिल हैं.
सीतामढ़ी लोकसभा युवा कांग्रेस के तत्वावधान में ललित आश्रम में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष अंजारूल हक तौहीद ने की.
जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम झा ने कहा कि शाहिद का जनता से निकट का संबंध रहा है. तौहीद ने कहा कि शाहिद अली खान ने हमेशा जमात की राजनीति की. मौके पर महासचिव कौशलेन खां, सचिव रोहन गुप्ता, अमजद राइन, सत्येंद्र ठाकुर, मो जहांगीर, सत्येंद्र सिंह सत्यवादी, मो बदरे आलम, मकसूद अंसारी, गुलाब सिद्दीकी, वीरेंद्र साह, रेखा देवी, मो तौसिफ समेत कई लोग मौजूद थे. जदयू के वरीय नेता व अनवारूल हक विचार मंच के संरक्षक मो आजम हुसैन अनवर ने सोनावती कॉलोनी हक कैंपस स्थित आवास पर बैठक कर शाहिद अली खान को श्रद्धांजलि दी. शोक प्रकट करनेवालों में अभिराम पांडेय, उदय कुमार सिंह, अरुण सिंह, मो सरफुद्दीन, मो अब्दुल्ला रहमानी, मो मोख्तार आलम भी शामिल थे.
जनाजे में शामिल होंगे अब्दुल बारी सिद्दीकी
जिला राजद के तत्वावधान में शुक्रवार को पार्टी कार्यालय मेहसौल चौक पर शोकसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो शफीक खां ने की. वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के निधन से सीतामढ़ी जिला ही नहीं पूरे बिहार को अपूरणीय क्षति हुई है.
मौके पर पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, विधान पार्षद दिलीप राय, विधायक सुनील कुशवाहा, सैयद अबू दोजाना, मंगीता देवी, वरीय नेता मनोज कुमार, चंद्रजीत प्रसाद यादव, सन्नी श्रीवास्तव, हरिओम शरण नारायण, मो ज्याउल्लाह, मो रहमतुल्लाह खां, गणेश गुप्ता, लक्ष्मी साह, जवाहर यादव शामिल थे. उधर राजद विधानमंडल दल की नेता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शुक्रवार को दूरभाष पर राजद जिलाध्यक्ष मो शफीक खां से बात की. सूचित किया कि पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के जनाजे में शामिल होने के लिए पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व सांसद सीताराम यादव एवं पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय अधिकृत किये गये हैं.
सच्चे व ईमानदार नेता थे शाहिद अली: मदरसा रहमानिया मेहसौल के सभागार में शुक्रवार को अध्यक्ष मो अरमान अली की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अरमान ने कहा कि पूर्व मंत्री शाहिद अली खान एक सच्चे एवं ईमानदार नेता थे. मौके पर प्राचार्य मौलाना अब्दुल वदुद मजाहिरी, सचिव मो जफर कमाल अल्वी, मो मोतिउर्रहमान, रहमतुल्लाह रहमानी, अब्दुल्लाह, हबीब राइन समेत अन्य लोग मौजूद थे. ठाकुर युगल किशोर सिंह महाविद्यालय के सभागार में पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता शासी निकाय के अध्यक्ष प्रो मधुरेंद्र कुमार सिंह ने की.
दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर प्राचार्या डॉ सविता कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. जदयू जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खां ने पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि शाहिद अली हैसियत लेकर पैदा हुए थे. अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने अल्पसंख्यकों, गरीबों, दलितों, शोषितों की बढ़-चढ़कर मदद की. सीतामढ़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह युवा कांग्र्रेस नेता मो शम्स शाहनवाज ने कहा कि शाहिद अली खान एक सच्चे समाजसेवी थे.
शोषितों, दलितों व अकलियतों के थे रहनुमा: जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के जिलाध्यक्ष सैयद एहतशामुल हक ने कहा कि पूर्व मंत्री का निधन बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है. नागरिक समाज के डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, जेपी सेनानी वीरेंद्र कुमार सिंह, नागेंद्र प्रसाद सिंह, रमेश कुमार, अरविंद कुमार तिवारी, सुफल झा, रघुनाथ प्रसाद, अनिल कुमार सिंह चुम्मन, सीताराम सर्वहारा, मोहन कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के निधन से बिहार व जिले के लिए अपूरणीय क्षति हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement