21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा-अर्चना के साथ मंगसीर नवमी महोत्सव का हुआ समापन

सीतामढ़ी : नगर के कोट बाज़ार स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में आयोजित दो दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव का श्रद्धा और विश्वास के साथ रविवार की रात समापन हो गया. मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुंदरका ने बताया कि शनिवार कि रात श्री राणी सती दादी के ज्योत एवं मुजफ्फरपुर से आये सोहन एंड ग्रुप […]

सीतामढ़ी : नगर के कोट बाज़ार स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में आयोजित दो दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव का श्रद्धा और विश्वास के साथ रविवार की रात समापन हो गया. मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुंदरका ने बताया कि शनिवार कि रात श्री राणी सती दादी के ज्योत एवं मुजफ्फरपुर से आये सोहन एंड ग्रुप के कलाकार सोहन अग्रवाल व सुदर्शन अग्रवाल के सुमधुर आवाज के साथ देर रात तक भजन – कीर्तन चलता रहा. कलाकारों ने “तुम्हीं मेरी मैया राणी सती मां, तुम्हीं ही प्रेरणा हो, कुछ तो बता दो मेरी मां भवानी, छिपी तुम कहां हो”,

“तेरे भरोसे दांव मैंने खेला, झूठी ये दुनिया झूठा है मेला” भजनों से दादी का गुणगान कर भक्ति के सुमन कलाकारों ने अर्पित किये. इस दौरान भक्ति की रस धारा बहती रही व पूरे नगर में भक्तिमय माहौल बना रहा. भजन संध्या से पूर्व दादी का दर्शनीय शृंगार किया गया. दूसरे दिन पूजनोत्सव का शुभारंभ प्रातः मंगला आरती व दादी की पूजा- अर्चना से हुआ. आचार्य पंडित मदन लाल शर्मा व यजमान राजकुमार जालान ने मिल कर पूजा संपन्न किया. संध्या में मंगलपाठ के दौरान प्रसिद्ध भजन गायिका रेखा मोहता व मनीषा लच्छीरामका के नेतृत्व में सुहागिनों देर रात तक मंगल पाठ किया.

मौजूद श्रद्धालुओं की जयकारे से मंदिर परिसर गूंज रहा था. इससे पूर्व मंदिर परिसर और दादी के गर्भगृह को रंगीन बल्बों व फूलों से सुसज्जित किया गया. बाद में मंगला महाआरती के साथ ही सुख, शांति, समृद्धि की देवी का दर्शन कर लोग आशीर्वाद प्राप्त किये व प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर अरविंद जालान, कृष्ण कुमार मस्करा, दीपक बंसल, संजय मस्करा, रमेश जालान, विकास मस्करा, विजय पोद्दार, गौरव बंसल, अनिल चामरिया, सुरेश लच्छीरामका, पुनीत सराफ, राजू जालान, निधि जालान, पूनम जालान, श्वेता सिकारिया, चंचल बजाज, सिम्मी लक्कड़, सुधा अग्रवाल, राखी अग्रवाल, सुधा परशुरामपुरिया, अमित शर्मा, श्याम पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें