19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीमक की तरह चट कर गये 1.15 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति की राशि

डुमरा : वित्तीय वर्ष 2015-16 में कल्याण विभाग की मिलीभगत से परिहार प्रखंड के 11 शिक्षक छात्रों के छात्रवृत्ति व पोशाक मद की 1,14,36,400 रुपये की राशि दीमक की तरह चट कर गये. घोटाले का मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. स्थापना प्रशाखा के डीपीओ ने परिहार प्रखंड के […]

डुमरा : वित्तीय वर्ष 2015-16 में कल्याण विभाग की मिलीभगत से परिहार प्रखंड के 11 शिक्षक छात्रों के छात्रवृत्ति व पोशाक मद की 1,14,36,400 रुपये की राशि दीमक की तरह चट कर गये. घोटाले का मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. स्थापना प्रशाखा के डीपीओ ने परिहार प्रखंड के 11 शिक्षकों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित नियोजन इकाई के सचिव को दिया है.

क्या है मामला: वित्तीय वर्ष 2015-16 में छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि मद में कल्याण विभाग से परिहार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधान के द्वारा नामांकित बच्चों से अधिक संख्या होने की गलत सूचना देकर अधिक राशि प्राप्त कर लिया. बताया गया कि गत 14 जुलाई को डीएम की अध्यक्षता में संपन्न विभागीय बैठक में प्राप्त निर्देश व डीइओ के आदेश के आलोक में डीपीओ ने बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियमावली के तहत उक्त कार्रवाई की है.
साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि गबन की राशि जमा नहीं करने पर उनके खिलाफ नीलामवाद दायर किया जायेगा. जिन 11 शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गयी है उनमें चार प्रधानाध्यापक प्रखंड शिक्षक व सात प्रधानाध्यापक पंचायत शिक्षक है.
प्रखंड शिक्षक के कार्रवाई की बाबत परिहार बीडीओ व पंचायत शिक्षक पर कार्रवाई को लेकर संबंधित पंचायत सचिव को पत्र भेजा गया है. इसके अलावे 6 प्रधानाध्यापक व 2 सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई होनी है.
इनका नाम हुआ उजागर
नाम शिक्षक विद्यालय गबन की राशि
रामदिनेश राय प्रखंड शिक्षक पीएस वनजरही दक्षिण टोल 10,37,000
उमेश मंडल प्रखंड शिक्षक एमएस भगहां 7,84,800
राजेश रत्न प्रखंड शिक्षक पीएस खाकीबाबा कुटी 16,73,400
नितिश कुमार प्रखंड शिक्षक एमएस सिरसिया बाजार 19,05,300
धर्मेंन्द्र कुमार पंचायत शिक्षक पीएस कुनैया 21,41,100
ओम प्रकाश पंचायत शिक्षक पीएस नकटा टोल 1,37,400
विजय कुमार पंचायत शिक्षक पीएस उसरैना 15,15,000
बेचन मंडल पंचायत शिक्षक पीएस मोहनपूर 14,91,000
सूकेश्वर राम पंचायत शिक्षक पीएस राज बेहताउर्दु उत्तर 30,000
सुरेश बैठा पंचायत शिक्षक पीएस धुनिया टोल 7,21,400

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें