10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल परिचालन ठप, रेलवे उदासीन

बैरगनिया़ : रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण 22 वें दिन भी बैरगनिया-सीतामढ़ी व बैरगनिया-रक्सौल के बीच रेल सेवा बहाल नहीं हो सकी है. 13 अगस्त को आयी विनाशकारी बाढ़ में जहां बैरगनिया स्टेशन से सटे रेल पुल संख्या 89 बी को पानी की तेज धारा में क्षतिग्रस्त हो जाने व स्टेशन से पश्चिम लालबकेया […]

बैरगनिया़ : रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण 22 वें दिन भी बैरगनिया-सीतामढ़ी व बैरगनिया-रक्सौल के बीच रेल सेवा बहाल नहीं हो सकी है.
13 अगस्त को आयी विनाशकारी बाढ़ में जहां बैरगनिया स्टेशन से सटे रेल पुल संख्या 89 बी को पानी की तेज धारा में क्षतिग्रस्त हो जाने व स्टेशन से पश्चिम लालबकेया नदी के उस पार रेल लाइन को बाढ़ में बह जाने के कारण इस रेल खंड पर पिछले 22 दिनों से रेलगाड़ियों का परिचालन ठप है, वहीं इसके चलते रेलवे को रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा है. रेल यात्रियों को भी आने जाने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि बाढ़ में इलाके की सड़कें भी दर्जनो स्थानों पर टूट चुकी है जिसकी वजह से सड़क मार्ग से आवागमन बंद है. रेलगाड़ियों की आवाजाही नही होने के कारण अंतरराष्ट्रीय महत्व रखने वाला बैरगनिया स्टेशन वीरान हो गया है.
स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहता था. बाढ़ आने के दिन यहां एक मालगाड़ी रुकी थी, वह यहीं पर फंसी रह गयी हैं. इंजन के साथ फंसे इस मालगाड़ी की सुरक्षा रेल पुलिस कर रही है. समस्तीपुर मण्डल रेल प्रबंधक आरके जैन को टूटे रेल पुल का निरीक्षण करने के बाद भी पुल के मरम्मत की दिशा में कोई पहल शुरू भी नही हो सकी है.
रेल प्रशासन की टालमटोल रवैया से इलाके के लोगो मे रोष है. लोगो का कहना है कि 1993 में आयी बाढ़ में भी बैरगनिया-ढेंग के बीच चार जगहों पर रेल लाइन ध्वस्त हुआ था, लेकिन महीने भर में ही रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया था. इस बार रेल प्रशासन द्वारा अबतक पुल व रेल लाइन की मरम्मती की दिशा में कोई कार्रवाई नही किये जाने से लोग नाराज है.
राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामाकांत राय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महमूद आलम खान, राकांपा के राहुल खान व भाजयुमो अध्यक्ष विनोद वालिया ने रेल मंत्री से टूटे रेल पुल व रेलमार्ग की शीघ्र मरम्मत कराने व रेल सेवा बहाल कराने की मांग की है. उधर, बारिश के बाद बैरगनिया-नंदवारा पथ में टूटे सड़क के डायवर्सन पर कीचड़ व जलजमाव हो जाने से एक बार फिर आवागमन ठप गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें