परिहार : परिहार पीएचसी के प्रसव कक्ष में घुस कर प्रसव के लिए आयी महिला को निजी नर्सिंग होम संचालक व सहयोगियों ने जबरन उठा कर निजी नर्सिंग होम में ले जाने का प्रयास किया. विरोध करने पर पीएचसी प्रभारी की पिटाई भी कर दी. डॉक्टर व कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए निजी नर्सिंग होम संचालक ने घंटों पीएचसी में हंगामा किया. इस दौरान पीएचसी प्रभारी समेत अन्य डॉक्टर व कर्मियों को धमकी भी दी. इतना ही नहीं पीएचसी के प्रसव वार्ड से मरीज को जबरन उठा भी लिया.
Advertisement
डॉक्टर ने पीएचसी में िकया हंगामा, मरीज को उठाया
परिहार : परिहार पीएचसी के प्रसव कक्ष में घुस कर प्रसव के लिए आयी महिला को निजी नर्सिंग होम संचालक व सहयोगियों ने जबरन उठा कर निजी नर्सिंग होम में ले जाने का प्रयास किया. विरोध करने पर पीएचसी प्रभारी की पिटाई भी कर दी. डॉक्टर व कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए निजी नर्सिंग […]
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित डॉक्टर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी सह राजहंश क्लिनिक के संचालक डॉ सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. घटना को लेकर पीएचसी प्रभारी डॉ नागेश्वर राय के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपित चिकित्सक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
क्या है मामला. गुरुवार को प्रसव के लिए एक महिला परिहार पीएचसी पहुंची. डॉक्टरों ने उसे भरती कर इलाज शुरू किया. महिला प्रसव कक्ष में थी. इसी बीच डॉ सोनू कुमार प्रसव कक्ष में घुस कर प्रसूता को उठाने लगा. कर्मियों के शोर मचाने के बाद पीएचसी प्रभारी डॉ नागेश्वर राय ने जब उसे रोका, तो वह गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. वह महिला को जबरन ले जाने पर उतारू था. इसके बाद डॉक्टर व कर्मियों ने उसका मुकाबला किया. साथ ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने तक डॉ सोनू कुमार ने अस्पताल में
डॉक्टर ने पीएचसी
अपना उत्पात जारी रखते हुए चिकित्सक व कर्मियों को उलझाये रखा. इसी दौरान उसके सहयोगियों ने अस्पताल के प्रसव वार्ड से मरीज को गायब कर दिया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पीएचसी प्रभारी
से की मारपीट
परिहार पुलिस ने किया राजहंश क्लिनिक के संचालक डॉ सोनू कुमार को गिरफ्तार
प्रसव के लिए आयी मरीज को अस्पताल से जबरन अपने क्लिनिक में ले जा रहा था निजी चिकित्सक
फरजी डिग्री की आड़ में चला रहा है निजी नर्सिंग होम
क्लिनिक में फर्जी डॉक्टर करते हैं ऑपरेशन
परिहार के भवानीपुर रोड में राजहंश क्लिनिक नामक निजी नर्सिंग होम का संचालन किया जाता है. पीएचसी के कुछ बिचौलियों की मदद से यह नर्सिंग होम चल रहा है. क्लिनिक फरजी तरीके से चल रहा है. आयुर्वेद डिग्रीधारी व फरजी चिकित्सक नर्सिंग होम में मरीजों का इलाज व ऑपरेशन भी करते है. हालांकि, यहां पीएचसी में तैनात डॉक्टर भी अपनी सेवा देते हैं. इनमें डॉ कैलाश चौबे शामिल हैं. इसके अलावा डॉ सोनू कुमार व डॉ एस सौरभ मरीजों का इलाज व ऑपरेशन करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement