10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरवारा में विवाहिता की गला दबा कर हत्या

सीतामढ़ी : सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र के घरवारा गांव में बुधवार की रात घरेलू विवाद में विवाहिता की गला दबा कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका रिंकू देवी(26 वर्षीया) गांव के ही गोविंद राउत की पत्नी थी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, दारोगा अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ […]

सीतामढ़ी : सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र के घरवारा गांव में बुधवार की रात घरेलू विवाद में विवाहिता की गला दबा कर हत्या करने का मामला सामने आया है.

मृतका रिंकू देवी(26 वर्षीया) गांव के ही गोविंद राउत की पत्नी थी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, दारोगा अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की. इसके पश्चात पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतका के पिता मिथुन राउत के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है.
जिसमें मृतका के ससुर सुनर राउत, सास शारदा देवी, जेठ उपेंद्र राउत, जेठानी रागिनी देवी को आरोपित किया है. जानकारी के अनुसार, रीगा थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी मिथुन राउत की पुत्री रिंकू देवी की शादी सुनर राउत के पुत्र गोविंद राउत के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. मृतका का पति दिल्ली में मजदूरी करता है. पिछले कुछ दिनों से सास-ससुर से उसका विवाद चल रहा था.
बताया जाता है कि इसी विवाद को लेकर आरोपितों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं.
महिला को जख्मी किया, प्राथमिकी
सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के आजमगढ़ गांव में गुरुवार को पूर्व के विवाद में एक महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी मदीना खातून को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाने की पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है. जिसमें मो मजीद, मो समसुल समेत पांच को आरोपित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें