10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में 21 लोग बहे, 13 शव बरामद

सीतामढी : जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. हालात को देखते हुए पूरे जिले को सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के हवाले कर दिया गया है, जो लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. जिले का मुजफ्फरपुर छोड़ अन्य जिलों से ट्रेन व सड़क संपर्क भंग हो गया है. कई प्रखंडों का जिला […]

सीतामढी : जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. हालात को देखते हुए पूरे जिले को सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के हवाले कर दिया गया है, जो लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. जिले का मुजफ्फरपुर छोड़ अन्य जिलों से ट्रेन व सड़क संपर्क भंग हो गया है. कई प्रखंडों का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट चुका है. बाढ़ का पानी सीतामढ़ी शहर व डुमरा के इलाकों में प्रवेश कर गया है. लखनदेई नदी के बांध पर पानी का दबाव बना है. शहर के अधिकांश मुहल्लों में पानी घुस गया है. इधर, विद्युत व संचार सेवाएं ठप हो रही हैं.

उधर, पिछले 24 घंटे के भीतर अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ में 21 लोग बह गये हैं. इनमें 13 लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, सात लोगों के शव की तलाश जारी है. सीतामढ़ी शहर व सुप्पी में एक-एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. पुपरी में सात, रीगा में चार, डुमरा में दो, सीतामढ़ी शहर में तीन, चोरौत, परसौनी व सुरसंड में एक-एक
सीतामढ़ी में 21 लोग
लोग पानी में बह गये है. इसके पूर्व बैरगनिया में पांच, बाजपट्टी में एक, बथनाहा में एक, मेजरगंज में दो व नानपुर में एक समेत कुल दस लोग बह गये थे. चार दिनों के भीतर अब तक कुल 31 लोग बह गये हैं. हालांकि डीएम राजीव रौशन ने मंगलवार शाम तक 11 मौत की ही पुष्टि की है. वहीं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि बाढ़ से हुई मौतों का प्रशासन के पास मंगलवार तक का ही आंकड़ा है.
जानकारी के अनुसार, पुपरी के बौरा बाजितपुर गांव में नंदकिशोर साह की पुत्री अर्चना कुमारी (18), उमेश साह की पत्नी शांति देवी (35), बछारपुर निवासी निवासी राजकिशोर पासवान की पुत्री अंजली (18), आवापुर दक्षिणी निवासी मो साकिर के पुत्र मो आदिल (11) की मौत डूब कर हुई है.
वहीं, बौरा बाजितपुर निवासी कुशे राय के पुत्र हरि राय (35), बेदौल निवासी मो नजाम खान के पुत्र खुशदिल खान (18), डुम्हारपट्टी निवासी राम एकबाल पंडित के पुत्र अमरेश पंडित (18) का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है. जबकि परसौनी के कोरा खरगी में सात वर्षीया अलबता नामक एक बच्ची की मौत डूबने से हो गयी.
उधर, चोरौत पूर्वी पंचायत निवासी निजाहिद्दीन राइन के 12 वर्षीय पुत्र अल्तमस रिजवी भी बाढ़ के पानी में बह गया है. शव की तलाश जारी है. सुरसंड के रामबाग के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान सुरसंड पश्चिमी पंचायत के वार्ड सात निवासी स्व मदन राउत के पुत्र संतोष राउत के रूप में की गयी है.
रीगा प्रखंड क्षेत्र के रेवासी गांव के रमेश मेहता के पुत्र 20 वर्षीय पुत्र प्रभात मेहता व नागेंद्र साह के 12 वर्षीय पुत्र सतेंद्र कुमार साह की बाढ़ के पानी में डूब कर मौत हो गयी है. उधर, भवदेपुर गांव के राजकुमार मलिक के आठ वर्षीय पुत्र व नौ वर्षीय नाती की मौत पंचायत भवन के आगे की नदी में डूबने से हो गयी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा चारों का शव परिजन को सौंप दिया है.
डुमरा प्रखंड के खैरवा निवासी लालबाबू साह के पुत्र सूरज कुमार (18) की मौत डूब कर हो गयी है. डुमरा थाना के सीमरा गांव में मो महमूद के 12 वर्षीय पुत्र मुस्कान की डूबने से मौत हुई है. शहर से सटे भवदेपुर में राज कुमार मल्लिक के पुत्र पंकज मल्लिक व सुरसंड थाना के बीरख निवासी लालू मल्लिक के पुत्र गुड्डू कुमार की मौत हो गयी. इसके अलावा मधुबनी जिले के एक युवक की भी डूब कर मौत की खबर है. इसके अलावा सीतामढ़ी शहर के फिजिकल गली व सुप्पी में एक-एक अज्ञात का शव बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें