बथनाहा : प्रखंड के मझौलिया गांव के ग्रामीणों ने बुधवार की अहले सुबह 30 क्विंटल सरकारी खाद्यान्न से लदे पिकअप संख्या-बीआर-06, एम-1687 के साथ चालक को धर दबोचा.
Advertisement
वाहन के साथ 30 क्विंटल अनाज जब्त, एक गिरफ्तार
बथनाहा : प्रखंड के मझौलिया गांव के ग्रामीणों ने बुधवार की अहले सुबह 30 क्विंटल सरकारी खाद्यान्न से लदे पिकअप संख्या-बीआर-06, एम-1687 के साथ चालक को धर दबोचा. ग्रामीणों ने सबसे पहले सदर एसडीओ को मामले की जानकारी दूरभाष पर दी. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ ने स्थानीय एमओ मंजय कुमार को मौके पर पहुंचकर […]
ग्रामीणों ने सबसे पहले सदर एसडीओ को मामले की जानकारी दूरभाष पर दी. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ ने स्थानीय एमओ मंजय कुमार को मौके पर पहुंचकर घटना की तहकीकात करने का निर्देश दिया. एसडीओ का निर्देश मिलते ही एमओ श्री कुमार अविलंब स्थानीय पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचे और खाद्यान्न से लदे पिकअप को जब्त किया.
वहीं, चालक को हिरासत में ले लिया गया. चालक की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी बंती भगत के रूप में की गयी.
पिकअप पर 60 बोरा खाद्यान्न लदा हुआ था, जिसे सरकारी बोरे से निकालकर निजी कंपनी के नाम से छपे बोरे में पैक किया गया था, ताकि निजी कंपनी के नाम से आसानी से कालाबाजारी की जा सके. पिकअप चालक बंती भगत ने एमओ को बताया कि पिकअप पर 60 बोरा खाद्यान्न लोड जरूर है, लेकिन वह 30 क्विंटल नहीं है,
क्योंकि प्रत्येक बोरे में 47-47 किलो ग्राम के हिसाब से ही खाद्यान्न ही पैक किया गया है. खाद्यान्न को सरकारी बोरे से निकालकर निजी कंपनी के नाम से छपे बोरे में पैक किया गया था. चालक ने एमओ व पुलिस पदाधिकारी को बताया कि खाद्यान्न पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जन वितरण प्रणाली विक्रेता राजीव कुमार सिंह के यहां से रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा बाजार पर ले जाया जा रहा था. पैक्स अध्यक्ष ने उसे बताया था कि पिकअप लेकर रामनगरा बाजार पर जाना है. वहां संबंधित व्यक्ति द्वारा पिकअप को रिसिव कर लिया जाएगा.
ग्रामीणों का कहना था कि पिकअप चालक वर्षों से पैक्स अध्यक्ष के साथ जुड़कर काला काम कर रहा था. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि एमओ मंजय कुमार के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement