सीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया-योगवाना पथ में मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मार बदमाशों द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सह सहियारा थाना के सिंगरहिया निवासी अभिषेक कुमार से हुई 1.12 लाख रुपये के लूट मामले में पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुट गयी है. पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रहीं है. हालांकि घटना के 30 घंटे बाद भी बदमाशों का पता नहीं लग पाने को लेकर अभिषेक के परिजनों ने पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठाये है. इधर, जख्मी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक का शहर के डॉ वरूण सिंह के क्लिनिक में इलाज जारी है. फिलहाल उसे आइसीयू में रखा गया है. इलाज के दौरान नगर थाना पुलिस को दिये गये बयान में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अभिषेक ने अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया है.
बताया हैं कि वह मंगलवार को बैंक से 1.12 लाख रुपये की निकासी कर लौट रहा था. इस क्रम में बथनाहा थाना के मझौलिया-योगवाना पथ में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गोली मार अभिषेक को जख्मी कर दिया. वहीं रुपयों से भरा बैग लेकर पिस्टल लहराते हुए बदमाश भाग निकले. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. डॉ वरूण की सूचना पर एसपी हरि प्रसाथ एस, डीएसपी सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र समेत पुलिस अधिकारियों ने डॉ वरूण के क्लिनिक में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया था. वहीं एसपी ने बथनाहा पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया था. जख्मी के होश आने के बाद नगर थाना पुलिस ने बयान दर्ज किया था. पुलिस ने जख्मी के फर्द बयान को बथनाहा थाना भेज दिया है. जबकि बथनाहा थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.