7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुर्की में चाची ने मासूम की हत्या कर शव को डिब्बे में किया बंद

मीनापुर : थाना क्षेत्र की तुर्की पश्चिमी पंचायत अंतर्गत तुरकी दरजी टोला में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है. चाची (बड़ी अम्मा) ने मासूम बच्चे की हत्या कर चावल के डब्बे में रख दिया था. गहन तलाशी के बाद पुलिस ने शव बरामद किया. घटना को अंजाम देने वाली बड़ी अम्मा शहानी […]

मीनापुर : थाना क्षेत्र की तुर्की पश्चिमी पंचायत अंतर्गत तुरकी दरजी टोला में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है. चाची (बड़ी अम्मा) ने मासूम बच्चे की हत्या कर चावल के डब्बे में रख दिया था. गहन तलाशी के बाद पुलिस ने शव बरामद किया. घटना को अंजाम देने वाली बड़ी अम्मा शहानी खातून को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तुरकी दर्जी टोला के मो सलाउद्दीन के डेढ़ वर्षीय पुत्र मो हसन की हत्या कर उसने कोठी में ही बंद कर दिया था.

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह बहला फुसलाकर कर बच्चे को उसे अपने घर में बुला लिया. उसे बिस्कुट खिलाया. उसके बाद घर में ले जाकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसकी हत्या कर दी. फिर बच्चे को चावल के डब्बे में सिर नीचे व पैर ऊपर कर डाल दिया. ऊपर से चावल भी डाल दिया. डब्बे में ताला मार कर उसके ऊपर से अन्य सामान को भी रख दिया. शाम होने पर परिजन मीनापुर थाना पर पहुंचे.

मो सलाउद्दीन की सूचना पर जमादार लखन पासवान के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने तीन बा र घर की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. चौथी बार तलाशी लेने पर चावल के डब्बे में निर्ममता से शव को रखा गया था. पुलिस ने बड़ी अम्मा शहानी खातून को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमास्टर्म के लिए भेज दिया है. मो सलाउद्दीन छह भाई हैं. घर में बच्चों की संख्या ज्यादा होने पर अक्सर विवाद होता रहता है. बच्चे के माता-पिता ने बताया कि मंगलवार की रात में अलाउद्दीन की पत्नी शहानी खातून ने धमकी दी थी.

शव को डब्बे में रख लगाया ताला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें