11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों के वेतन पर रोक

कार्रवाई. एसी-डीसी विपत्र लंबित रहने पर गिरी गाज डीएम ने की समन्वय समिति की बैठक डुमरा : समाहरणालय में सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीएम राजीव रौशन ने किया. इस दौरान उन्होने सभी विभागों के एसी व डीसी विपत्रों की समीक्षा किया. वहीं कई विभागों के एसी-डीसी विपत्र […]

कार्रवाई. एसी-डीसी विपत्र लंबित रहने पर गिरी गाज

डीएम ने की समन्वय समिति की बैठक
डुमरा : समाहरणालय में सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीएम राजीव रौशन ने किया.
इस दौरान उन्होने सभी विभागों के एसी व डीसी विपत्रों की समीक्षा किया. वहीं कई विभागों के एसी-डीसी विपत्र लंबित रहने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जतायी. डीएम ने अगले आदेश तक संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दिया. उन्होंने कहा कि जब तक विपत्रों का निष्पादन नहीं होता है तब तक वेतन भुगतान स्थगित रहेगा.
इसके तहत पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता समेत तमाम कर्मी, जिला नजारत के अधिकारी व कर्मी, डीइओ व कार्यालय के कर्मी, जिला सहकारिता पदाधिकारी व कार्यालय के कर्मी, डीपीआरओ व कर्मी, पुपरी व डुमरा बीडीओ समेत सभी कर्मी, जिला कृषि पदाधिकारी समेत सभी कर्मी, डीपीओ लेखा एवं योजना व सभी कर्मी, बथनाहा सीओ व कर्मी, एसडीओ बेलसंड व कार्यालय के सभी कर्मी के अलावा डुमरा, सोनबरसा, रीगा, सुरसंड, बोखड़ा, परसौनी, रून्नीसैदपुर व बेलसंड की सीडीपीओ के साथ सीडीपीओ कार्यालयों के कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है.
अिधकारी भी आये लपेटे में
डीइओ, डीपीओ, डीएओ, एसडीओ बेलसंड, पथ प्रमंडल के अभियंता, डीसीओ, डीपीआरओ, दो बीडीओ व आठ सीडीपीओ के वेतन पर रोक
अधिकारियों के अधीनस्थ कार्यालयों में काम करने वाले कर्मियों का भी वेतन अगले आदेश तक स्थगित
समन्वय समिति की बैठक में एसी-डीसी विपत्र की हुई समीक्षा
अधिकारी व कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक रोक
कहां कितना लंबित
बताया गया है कि पथ प्रमंडल में 39 करोड 22 लाख, जिला योजना में 26 करोड, जिला नजारत में 4.97 करोड, शिक्षा कार्यालय में 4 करोड, सहकारिता कार्यालय में 1.72 करोड, डीपीआरओ में 1.15 करोड, बीडीओ पुपरी 93 लाख, बीडीओ डुमरा 59 लाख, कृषी विभाग 49 लाख डीपीओ योजना व लेखा 42.87 लाख, सीओ बथनाहा 38 लाख, सीडीपीओ रून्नीसैदपुर 29 लाख, सीडीपीओ डुमरा 23 लाख, सीडीपीओ बेलसंड 20 लाख, एसडीओ बेलसंड 21.70 लाख व सीडीपीओ सोनवरसा, रीगा, सुरसंड, बोखडा, परसौनी में भी विपत्र लंबित पाया गया है. बैठक में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंदो में अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही आशा के घर में शौचालय निश्चित रूप से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत सुनवाई के दौरान लोक प्राधिकार को स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद,डीएओ आरके राय व डीपीओ अजीत कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें