सोनबरसा : थाना क्षेत्र के खुशनगरी गांव में शनिवार को पोखर में डूबने से स्थानीय शंभू सहनी की करीब पांच वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी की मौत हो गयी. परिजनों द्वारा बताया गया कि प्रीती सुबह खेलने के लिए घर से निकली थी. काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद बाद परिजनों परिजनों द्वारा बच्ची की खोजबीन शुरू की गई.
इसी बीच ग्रामीणों की नजर पोखर में तैरती प्रीति के शव पर पड़ी. गांव में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार व पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. शव को पोखर से बाहर निकाला गया. समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया था.