27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर प्वाइंट से ही कालाबाजारी

खुलासा. जिले में डीलरों को आवंटन से अधिक अनाज की हो रही आपूर्ति सीतामढ़ी/सोनबरसा : जिले में सरकारी अनाज की कालाबाजारी पर रोक के लिए जैसे-जैसे प्रशासनिक शिकंजा कसता जा रहा है, वैसे-वैसे अनाज की कालाबाजारी का ट्रेंड भी बदलता जा रहा है. विभागीय अधिकारियों व अनाज माफियाओं की मिलीभगत से पहले गोदाम में पहुंचने […]

खुलासा. जिले में डीलरों को आवंटन से अधिक अनाज की हो रही आपूर्ति

सीतामढ़ी/सोनबरसा : जिले में सरकारी अनाज की कालाबाजारी पर रोक के लिए जैसे-जैसे प्रशासनिक शिकंजा कसता जा रहा है, वैसे-वैसे अनाज की कालाबाजारी का ट्रेंड भी बदलता जा रहा है.
विभागीय अधिकारियों व अनाज माफियाओं की मिलीभगत से पहले गोदाम में पहुंचने से पहले ही अनाज कालाबाजार में पहुंच जाता था और गरीबों की थाली खाली रह जाती थी. लेकिन लगातार कसते जा रहे प्रशासनिक शिकंजा के बाद अब माफिया भी अनाज की कालाबाजारी का ट्रेंड बदल रहे है. हालत यह है कि अब डीलर प्वाइंट से ही अनाज की कालाबाजारी हो रहीं है.
एमओ व एजीएम की मिलीभगत से डीलरों को आवंटन से अधिक अनाज मुहैया कराया जा रहा है और डीलर के जरिये माफियाओं तक अतिरिक्त अनाज पहुंच रहा है और माफिया उस अनाज को काला बाजार में बेच मालामाल हो रहे है. कुछ ऐसा ही सनसनीखेज मामला सोनबरसा में सामने आया है. जहां डीलरों को आवंटन से अधिक अनाज मुहैया कराया जा रहा है. न केवल बीपीएल छह परिवारों को मिलने वाला बल्कि अंत्योदय योजना में भी आवंटन से अधिक अनाज के उठाव का मामला सामने आया है.
मामले के खुलासे के बाद जहां हड़कंप मच गया है, वहीं इस पूरे मामले में सोनबरसा के प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. जबकि इसी बीच मामला डीएम तक पहुंच गया है. उधर, स्थानीय विधायक गायत्री देवी ने भी पूरे मामले पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है.
सोनबरसा के डीलरों को आवंटन से अधिक अनाज दिया जा रहा है. लगभग सभी पंचायतों में डीलरों को अधिक अनाज की आपूर्ति कर उक्त अनाज को काला बाजार में बेचा जा रहा है. आवंटन से अधिक अनाज मुहैया कराने के मामले में एजीएम व एमओ की भूमिका सवालों के घेरे में है.
सोनबरसा प्रखंड के विशनपुर आधार के डीलर महेश पंजियार व राम नारायण महतो को आवंटन से 150-150 यूनिट अधिक अनाज की आपूर्ति की गयी है. इसी तरह पुरनदाहा पूर्वी के डीलर संजय कुमार को 120, जयनगर पंचायत के डीलर शंकर प्रसाद को 150, भलुआहा के डीलर भिखारी महतो व किशोरी राय को 150-150, भूतही के डीलर अब्दुल शकूर व नथुनी प्रसाद को 150-150 यूनिट अधिक अनाज दिया गया है. इसी तरह अन्य पंचायतों के डीलरों ने भी अतिरिक्त अनाज का उठाव किया है. इतना ही नहीं अंत्योदय योजना के तहत 150 क्विंटल अनाज के आवंटन के विरुद्ध कुछ डीलरों ने 200-200 क्विंटल अनाज का उठाव किया है. आवंटन से अधिक अनाज के उठाव के इस खेल का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें