रेलवे. जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते हैं लोग, लापरवाह है रेल प्रशासन
Advertisement
कम हैं बोगियां, खचाखच भीड़
रेलवे. जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते हैं लोग, लापरवाह है रेल प्रशासन सीतामढ़ी : रेल प्रशासन की लापरवाही के चलते रोजाना यात्री जान जोखिम में डाल कर ट्रेन से सफर करने को मजबूर है. कहीं यात्री ट्रेन की छत पर बैठ कर तो कहीं ट्रेनों के गेट पर लटक कर सफर कर रहे […]
सीतामढ़ी : रेल प्रशासन की लापरवाही के चलते रोजाना यात्री जान जोखिम में डाल कर ट्रेन से सफर करने को मजबूर है. कहीं यात्री ट्रेन की छत पर बैठ कर तो कहीं ट्रेनों के गेट पर लटक कर सफर कर रहे है.
यात्रियों के सफर की लाचारी की यह तस्वीर दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल व सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर रोजाना दिख रहीं है. यात्री ससमय अपने गंतव्य तक पहुंचने के चलते जैसे-तैसे यात्रा करने को विवश है. इस दौरान अक्सर हादसे भी हो रहे है. बावजूद इसके रेल प्रशासन किसी भी तरह की पहल नहीं कर रहा है.
वहीं रेलवे की सीबीआइ टीम की लगातार हो रहीं छापेमारी के बाद लोग नियमों को ठेंगा दिखा छत पर बैठ कर व गेट पर लटक कर सफर कर रहे है. बताते चले की पूर्व में सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर व दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर सवारी गाड़ी चलती थी. जिसमें बॉगियों की संख्या ठीक-ठाक थी. बावजूद इसके ट्रेनों में खचाखच भीड़ रहती थी. यहां तक की ट्रेन के छत व इंजन पर बैठ कर तथा लटक कर लोग सफर करते थे. बाद में उक्त दोनों रेलखंड पर डीएमयू ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. बावजूद इसके तस्वीर नहीं बदली. एक तो इन रूटों पर डेमू ट्रेन की संख्या सीमित है.
दूसरी डीएमयू में बॉगियों की संख्या भी कम है. लिहाजा ट्रेन पर यात्रियों का लोड बढ़ रहा है. परिणति स्वरूप लोग ट्रेन की छत पर बैठ कर व गेट से लटक कर सफर कर रहे है. जिले के कई ऐसे इलाके है जहां ट्रेन हीं आवागमन का एक मात्र रास्ता है, लिहाजा गंतव्य को जल्दी पहुंचने की हड़बड़ी में यात्री जैसे-तैसे सफर कर रहे है.
इस बाबत पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक जगदंबा प्रसाद ने बताया की रेलवे यात्री सुरक्षा के प्रति गंभीर है. कुछ लोग नियम को तोड़ कर ट्रेन की छत पर बैठ यात्रा कर रहे है. यह गलत है. पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
जानलेवा सफर
ट्रेन के गेट पर लटक कर व छत पर बैठ सफर करना मजबूरी
डेमू ट्रेन में कम है बाेगी
खचाखच रहती है भीड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement