19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर में नोटबंदी से पर्यटकों की संख्या घटी

राजगीर : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी से इन दिनों नोटबंदी के कारण पर्यटन बुरी तरह से प्रभावित है. सितंबर से मार्च तक पर्यटकों से गुलजार रहने वाला राजगीर में नोटबंदी के कारण फिका सा है. वहीं पि›म बंगाल से आने वाले बंगाली पर्यटकों की संख्या इस बार नगण्य होने के कारण सभी होटल संचालक व छोटे […]

राजगीर : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी से इन दिनों नोटबंदी के कारण पर्यटन बुरी तरह से प्रभावित है. सितंबर से मार्च तक पर्यटकों से गुलजार रहने वाला राजगीर में नोटबंदी के कारण फिका सा है. वहीं पि›म बंगाल से आने वाले बंगाली पर्यटकों की संख्या इस बार नगण्य होने के कारण सभी होटल संचालक व छोटे मोटे रोजगार करने वाले सर पर हाथ पर हाथ रखकर आर्थिक मंदी का रोना रो रहे हैं. सुविधाओं के मद्देनजर क्रेडिट कैश कार्ड स्वैप मशीन व अन्य समुचित सुविधा उपलब्ध है.

यहां के दर्शनीय स्थलों में शुमार वेणु वन विहार पार्क के टिकट काउंटर पर विदेशी पर्यटकों से पांच सौ के पुराने नोट स्वीकार कर उनके पर्यटन को सुविधाजनक बनाने में वन विभाग के पदाधिकारी गंभीर हैं. वहीं पर्यटन विभाग द्वारा संचालित राजगीर रज्जु मार्ग प्रबंधन ने पुराने पांच सौ व एक हजार के नोटबंदी के बाद से इन नोटों को स्वीकार करना बंद कर दिया है. वहीं राजगीर रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग सुपरवाइजर मदनमोहन ने बताया कि रेल यात्रियों के द्वारा दिये जा रहे पुराने एक हजार के बजाय पांच सौ के नोट लिये जाने की सुविधा उपलबध करायी गयी है.

इस क्रम में राजगीर के पास गार्गी गौतम विहार रिसोर्ट के प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि नोटबंदी का फै सला केंद्र सरकार का एक निष्पक्ष व साहसिक कदम है. वहीं विदेशी पर्यटकों द्वारा दिये जा रहे उनके स्वयं के देश की मुद्राओं को भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तय किये गये रेट के हिसाब से उनका पेमेंट लिया जा रहा है. इस क्र म में विश्वसनीय कंपनियों द्वारा दिये जा रहे चेक के माध्यम से भी पेमेंट लिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे काउंटर से पुरानेनोट को नये नोट से किसी भी सुरत में नहीं बदले जाने का प्रावधान है.
शहर में स्वैप मशीन से लौटी रौनक, सहूलियत
बिहारशरीफ नोटबंदी के बाद शहर की दुकानों में पिछले बीस दिनों से खरीदारों की संख्या कम दिख रही थी. लेकिन अब दुकानों में स्वैप मशीन का प्रचलन पहले की अपेक्षा बढ़ गयी है. स्वेप मशीन लगाने से बाजारों की दुकानों में रौनक लौटने लगी है. इसका प्रचलन अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. बड़े से लेकर छोटे-छोटे दुकानदार भी इस स्वैप मशीन का उपयोग कर रहे हैं. यानी कि दुकानों में इस मशीन को लगा रहे हैं. लिहाजा सामानों की खरीदारी करने पहुंचने वाले ग्राहकों को भी अपनी पसंद की वस्तुओं की खरीदारी करने में आसानी हो रही है. लोग अपनी पसंद की वस्तुओं की खरीदारी के बाद कार्ड के माध्यम से इस स्वैप मशीन से राशि का भुगतान सहज रूप से कर रहे हैं. कैशलेस सिस्टम से ग्राहकों से लेकर दुकानदारों को भी काफी सहूलियत हुई है. शहर के रेमंड,भदानी,दूरदर्शन समेत कई दुकानों में यह मशीन लगायी गयी है. मशीन लगाने से ग्राहकों को लेनदेन में भी आसानी हो गयी है. कहीं भी किसी तरह से गड़बड़ी होने की आशंका नहीं है. पहले इस मशीन का उपयोग विदेशों में ही प्राय: होती थी लेकिन अब यह मशीन धीरे-धीरे स्थानीय बाजारों की दुकानों में भी स्थान बनाने में कामयाब हुई है. मशीन लगाये जाने से दुकानदारों के रोजगार या बिक्री में पहले की अपेक्षा तेजी आयी है. सरकार ने भी इस मशीन के माध्यम से खरीदारी करने पर रियायत ग्राहकों को दी है. रेमंड के संचालक शशिकांत गुप्ता ने कहा कि स्वेप मशीन से बाजारों में रौनक आयी है. खरीदारी में भी तेजी आयी है. लोग सामानों की खरीदारी इस मशीन से कर बिल का भुगतान भी सहज रूप से कर रहे हैं. भदानी के संजय कुमार ने कहा कि यह मशीन ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है. समान की खरीदारी कर दुकान में बिल का भुगतान आसान तरीके से कर पा रहे हैं. लोगों को अपनी जेब में नकद लाने का झंझट नहीं है. सिर्फ कार्ड लेकर आयें और पसंद की सामग्री की खरीदारी कर राशि का सुलभ ढंग से कर रहे हैं. इसी तरह दूरदर्शन के संचालक भोला ने बताया कि यह मशीन बहुत ही कारगर साबित हो रही है.
स्वास्थ्य सेवा में महिलाएं आगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें