शेखपुरा : तीसरे चरण के मतदान के दौरान गगरी गांव के पंचायत भवन स्थित बूथ संख्या 189 पर मतदान के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट पर हमले की घटना में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस घटना के दौरान गिरफ्तार किये गये छह लोगों को जेल भेज दिया गया, जबकि 200 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
गौरतलब हे कि तृतीय चरण के पंचायत चुनाव के दौरान सोमवार के दिन की संध्या गगरी गांव के बूथ संख्या 189 पर कई लोग वोगस वोटिंग करना चाह रहे थे. जिस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व डीसीएलआर ने वोगस वोटिंग करने की कोशिश करने वालों को वहां से भगा दिया. इसके बाद बड़ी संख्या में उपद्रवियों ने वहां पहुंच हंगामा मचाते हुए पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना में प्रशासनिक अधिकारी का वाहन क्षतिगस्त हो गया था.
घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंचे डीएम दिनेश कुमार एवं एसपी राजेंद्र कुमार भील ने स्थिति पर काबू पाया एवं मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया. सिरारी ओपी प्रभारी ने बताया कि इस घटना के दौरान बबन पासवान, विकास कुमार, शंभु कुमार, प्रवीण कुमार, हरिहर कुमार एवं पंकज राम को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये सभी लोगों को जेल भेजा जा रहा है.