डुमरा : उत्पादकता वृद्धि में यांत्रिक शक्ति का अधिकतम उपयोग कर समय, अर्थ व श्रम की बचत कर उन्नत पैदावार कराने के उद्देश्य से संचालित सरकार के कृषि यांत्रिकीकरण योजना का बुरा हाल है.
Advertisement
उपकरणों की खरीद के प्रति किसान उदासीन
डुमरा : उत्पादकता वृद्धि में यांत्रिक शक्ति का अधिकतम उपयोग कर समय, अर्थ व श्रम की बचत कर उन्नत पैदावार कराने के उद्देश्य से संचालित सरकार के कृषि यांत्रिकीकरण योजना का बुरा हाल है. एक ओर जहां कृषि समन्वयकों की हड़ताल के कारण किसानों के कागजात का सत्यापन कार्य लंबित है, वहीं दूसरी ओर अब […]
एक ओर जहां कृषि समन्वयकों की हड़ताल के कारण किसानों के कागजात का सत्यापन कार्य लंबित है, वहीं दूसरी ओर अब तक जिन किसानों ने कृषि उपकरण की खरीद की है, उनकी अनुदान राशि भी लंबित है. लिहाजा किसान कृषि उपकरण की खरीद के प्रति उदासीन बने हुए है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वित्तीय वर्ष 2016-2017 में कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत अनुदान मद में उपलब्ध कराये गये 5.62 करोड़ रुपये में से अब तक महज 40 लाख रुपये ही खर्च हो सके है. जबकि कृषि उपकरणों की खरीद भी लक्ष्य से काफी पीछे रह गयी है.
यांत्रिकीकरण को लेकर विभाग सख्त: वित्तीय वर्ष की समाप्ति की ओर रहने के बावजूद कृषि यांत्रिकीकरण योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं रहने को लेकर विभाग सख्त है.
डीएओ आरके राय ने सभी बीएओ को किसानों से स्वीकृति पत्र प्राप्त कर एक सप्ताह के भीतर किसान को हस्तगत कराते हुये इससे संबंधित प्रतिवेदन जमा करने का आदेश दिया है. डीएओ ने आदेश की अवहेलना करने वाले बीएओ को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
संतोषप्रद काम रहने पर ही वेतन
जिला कृषि पदाधिकारी आरके राय ने सभी बीएओ को कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया है. वहीं कहा है कि जनवरी माह का वेतन तभी मिलेगा, जब उनका काम संतोषप्रद रहेगा. डीएओ ने कहा है कि वे खुद सभी प्रखंडों का दौरा कर कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक व बीएओ के कार्यों की समीक्षा करेंगे.
निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो सकी कृषि उपकरणों की खरीद
उपकरण की अनुदान राशि लंबित रहने से किसान उदासीन
कृषि समन्वयकों की हड़ताल के कारण सरकार के कृषि यांत्रिकीकरण की योजना प्रभावित
कृषि यांत्रिकीकरण योजना में अनुदान मद में उपलब्ध कराये 5.62 करोड़ में 40 लाख रुपये की खर्च
सत्यापन की रफ्तार धीमी : वित्तीय वर्ष 2016-2017 में कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत जिले के किसानों को अनुदानित दर पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराना है. इसके तहत किसान कृषि उपकरण की खरीद भी कर रहे है. जिन किसानों ने कृषि उपकरण की खरीद की है, उनमें अधिकांश को अब तक अनुदान राशि का लाभ नहीं मिल पाया है. बड़ी संख्या में किसानों के कागजात सत्यापन के लिये कृषि समन्वयकों के पास पड़े है. जबकि कृषि समन्वयक हड़ताल पर चल रहे है. ऐसे में सत्यापन कार्य लंबित रहने का असर कृषि उपकरणों की खरीद पर पड़ रहा है.
एक नजर कृषि उपकरण की खरीद के लक्ष्य व उपलब्धि पर
उपकरण लक्ष्य उपलब्धि
चैपकटर 4,000 129
लपेटा पाइप 3194 33
सिंचाईं पाइप 1600 3
गटोर 1100 19
पैडी थ्रेसर 182 43
कल्टीवेटर 350 17
पंपसेट 319 29
रोटावेटर 868 57
स्प्रेयर डस्टर 1100 7
स्प्रेयर डस्टर 1100 31
जीरोटीलेज 64 7
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement