शिवहर : प्रखंड क्षेत्र से लेकर जिले के विभिन्न इलाकों में इस बार किसान खरीफ फसल लगाने के लिए मेहनत कर अच्छी फसल उगाने की तैयारी में दिख रहे हैं. किसान धान की खेती के लिए खेतों की जुताई कर रहे हैं, तो कही किसान निजी पंप सेट से खेतो में पानी पटाने में जुटे हैं.
Advertisement
खरीफ फसल लगाने की तैयारी में जुटे हैं किसान
शिवहर : प्रखंड क्षेत्र से लेकर जिले के विभिन्न इलाकों में इस बार किसान खरीफ फसल लगाने के लिए मेहनत कर अच्छी फसल उगाने की तैयारी में दिख रहे हैं. किसान धान की खेती के लिए खेतों की जुताई कर रहे हैं, तो कही किसान निजी पंप सेट से खेतो में पानी पटाने में जुटे […]
परसौनी बैज वार्ड 6 में किसान राम, उदय साह व राम एकबाल दास धान रोपनी के लिए बिचड़ा उखाड़ते देखे गये उधर गांव के ही किसान महेंद्र साह ने भी खरीफ फसल की तैयारी शुरू कर दी हैं. उन्होंने बताया कि 15 मई को एक कट्ठा में अगात भेराइटी जेके कंपनी का हाई ब्रिड धान का बीज लगाये थे. वही 27 मई को निजी पंप सेट से पटवन कर एक एकड़ में धान की रोपनी किया है.
महेंद्र साह ने यह भी बताया कि वर्ष 2012 में श्री विधि से धान की खेती कर अच्छी पैदावार किया था.जिसको लेकर वर्ष 2013 में संयुक्त कृषि निदेशक तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के द्वारा जिला स्तरीय सर्व श्रेष्ठ कृषक से सम्मानित किया गया, लेकिन अब तक स्थानीय स्तर पर विभाग द्वारा कोई भी सुविधा नहीं मिली है.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के नवंबर में खेतों की सिंचाई के लिए एक बोरिंग करवाया. परंतु अब तक अनुदानित राशि का लाभ नहीं मिल पाया है. किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पूरी तरह से लाभ नहीं मिल पाता है.सही मायने में अगर स्थानीय कृषि विभाग द्वारा योजनाओं का लाभ किसानों को मिले, तो किसान खुशहाल जीवन बिता सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement