फूटा गुस्सा. जिले में लगातार पांच दिनों से हो रही बारिश, जलजमाव से भड़के ग्रामीण
Advertisement
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर रोपा धान
फूटा गुस्सा. जिले में लगातार पांच दिनों से हो रही बारिश, जलजमाव से भड़के ग्रामीण शिवहर : विगत पांच दिनों से जारी वर्षा के कारण शहर के विभिन्न सड़कों पर जल जमाव की स्थिति हो गयी है . शहर गली मोहल्ले टापू में तब्दील हो गये है. पूरे शहर जल-जमाव के कारण बाढ़ की स्थिति […]
शिवहर : विगत पांच दिनों से जारी वर्षा के कारण शहर के विभिन्न सड़कों पर जल जमाव की स्थिति हो गयी है . शहर गली मोहल्ले टापू में तब्दील हो गये है. पूरे शहर जल-जमाव के कारण बाढ़ की स्थिति का नजारा उत्पन्न हो गया है. नगर पंचायत के उदासीनता एवं प्रशासनिक अनदेखी के कारण लोगों में आक्रोश पनपने लगा है .
आक्रोशित संघर्षशील युवा अधिकार मंच के सदस्यों ने जगदीश नंदन सिंह द्वार के पास सड़क पर धान रोपकर प्रशासनिक विफलता पर आक्रोश व्यक्त किया. मंच के सदस्यों का कहना था कि जगदीश नंदन सिंह द्वार से गर्ल्स हाइ स्कूल होते हुए गुदरी बाजार तक सड़क पर घुटना भर पानी का नजारा देखने को मिल रहा है. इस पथ से जहां पैदल यात्री का चलना मुश्किल है. वही वाहनों के परिचालन में भी कठिनाई हो रही है .
जीरोमाइल चोक से खादी भंडार तक पिपराही रोड में हक मार्केट से न्यू बस स्टैंड तक सिनेमा हॉल रोड में बिषहर स्थान के पास सड़क पर बने गड्ढे में दो से तीन फीट तक जल जमाव है. ऐसे में वाहनों की दुर्घटना की आशंका पल-पल बन रही है. किंतु नगर पंचायत के द्वारा जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है. बताते चले कि डीएम राज कुमार ने समीक्षा बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है .
वही प्रभात खबर से बातचीत में बिगत दिनों नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह ने साफ शब्दों में कहा था कि एनएच 104 सड़क एवं नाली के निर्माण कार्य त्रुटिपूर्ण एवं स्थल रहने के कारण बरसात में पूरा शहर जलमग्न हो सकता है. ऐसे में सीमित संसाधन एवं मानव बल के कमी के कारण नगर पंचायत जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने में सफल नहीं पायेगा .
नगर में जल-जमाव के स्थिति के लिए एनएच 104 विभाग के संबंधित पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे .इधर जल जमाव के कारण नगर के लोगो के बौखलाहट बढ़ने लगी है. जलजमाव कभी भी आंदोलनात्मक रूप अख्तियार कर सकता है. इसके प्रथम कड़ी में संघर्षशील युवा अधिकार मंच ने आंदोलन का आगाज कर दिया है .अब प्रशासन ओर नगर पंचायत की सामूहिक जिम्मेवारी बनती है .इसके लिए पहल प्रारंभ करे कि किस तरह से नगर के सड़को के जल जमाव से मुक्त किया जाए .धान रोपनी कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष आदित्य कुमार,समीर कुमार झा, मुकुंद सिंह, सुनील कुमार, मुकुंद प्रकाश मिश्रा, चन्दन जायसवाल आदि व्यवसायियों ने भाग लिया.
गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, आवागमन बाधित : सुप्पी: प्रखंड के ढेंग रेलवे स्टेशन के रेल पहुंच पथ का हाल बेहाल है. सड़क में गड्ढा होने से आये दिन हादसे हो रहे है. अब जबकि बारिश का दौर शुरू हो गया है. हादसों में लगातार वृद्धि हो रहीं है. बताते चले की करीब 20 वर्ष पूर्व उक्त सड़क का मरम्मत रेलवे द्वारा कराया गया था. यह सड़क इस क्षेत्र का मुख्य सड़क की तरह उपयोग किया जाता है. जो मेजरगंज- ढेंग -बरहरवा, नेपाल- बसविटा, ढेंग- बरहरवा – सुप्पी -बैरगनिया – सीतामढ़ी को जोड़ता है. कहते है कि जब इस इलाके में कहीं भी पक्का सड़क नहीं था. तो यह पक्की सड़क था. लेकिन अब यह सड़क जर्जर होकर हादसे का कारण बन गया है.
झमाझम बारिश पुपरी : झमाझम बारिश के बाद पुपरी का इलाका पानी-पानी हो गया है. बारिश के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है. वहीं धान की रोपनी शुरू हो गयी है. दो दिनों से जारी बारिश के बाद लोगों को जहां गरमी से राहत मिली है, वहीं जगह-जगह जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि बारिश के बावजूद तालाब व खेत सूखे पड़े है. इधर, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन चार दिनों में क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement