35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबंध निदेशक ने किया पंडुका पुल का निरीक्षण, कहा-सभी बिंदुओ पर हुई जांच

नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहार झारखंड को जोड़ने वाली निर्माणाधीन पंडुका पुल का निरीक्षण प्रबंध निदेशक सुनील कुमार की देखरेख में अभियंताओं की टीम ने किया. गिट्टी, सीमेंट, छड़, मसाला आदि की क्वालिटी जांच की गयी.

नौहट्टा. नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहार झारखंड को जोड़ने वाली निर्माणाधीन पंडुका पुल का निरीक्षण प्रबंध निदेशक सुनील कुमार की देखरेख में अभियंताओं की टीम ने किया. गिट्टी, सिमेंट, छड़, मसाला आदि की क्वालिटी जांच की गयी. एमएलसी प्रतिनिधि भानू प्रताप मिश्र ने शिकायत की कि छड़ व सीमेंट की क्वालिटी खराब है. नब्बे डिग्री छड़ को मोड़ने पर छड़ फट जाता है. वहीं, सीमेंट भी घटिया क्वालिटी का लगाया जा रहा है. पुल का पाया नंबर सोलह के नीचे खाली जगह पर खराब मटेरियल भर दिया गया है, जिसके कारण पुल के विक्रमशिला की तरह कमजोर हो जाने का डर सताने लगा है. मिश्रा ने प्रबंध निदेशक सुनील कुमार से बढ़िया क्वालिटी का पुल बनवाने का निवेदन किया. प्रबंध निदेशक ने कहा कि सभी तरह की जांच के लिए टीम आयी है. सभी जगह का सैंपल लिया जायेगा व उसकी जांच करायी जायेगी. एक सप्ताह बाद जांच रिपोर्ट आयेगी तब इस पर कुछ कहना उचित होगा. जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी होने पर कार्रवाई होगी. छड़ व सिमेंट पुल निगम द्वारा अप्रूव किया गया है. उससे अलग नही लगाना है. अभियंताओं की एक टीम कार्यपालक अभियंता रामविलास यादव के नेतृत्व में झारखंड तक जाकर पुल का निरीक्षण की. पुल निर्माण का काम अभी झारखंड की ओर चल रहा है. मौके पर उपमुख्य अभियंता जीतेंद्र कुमार, विजय कुमार, उदय कुमार दास, आलोक शरण, मधुसूदन आनंद डंपी, कौशलेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया आनंद प्रकाश गुप्ता. बलराम सिंह पप्पू दूबे, रामेंद्र राम, हरेंद्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें