सासाराम सदर. लोकसभा चुनाव-2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त कराने लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इसको लेकर गठित सभी कोषांग अपने-अपने संबंधित चुनावी कार्य को समय से पूर्ण करने की तैयारी में लगे हुए हैं. क्रम में इवीएम/वीवीपैट कोषांग ने भी चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में उपयोग होने वाली इवीएम-वीवीपैट का रैंडमाइजेशन करने की प्रक्रिया व गतिविधियां तेज कर दी हैं. इवीएम कोषांग के अनुसार, इवीएम का फर्स्ट रैंडमाइजेशन (यादृच्छीकरण) आगामी 30 अप्रैल को होगा. इसके लिए कोषांग की ओर से अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है. इस संबंध में डीपीआरओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि इवीएम/इवीएम कोषांग की ओर से आगामी 30 अप्रैल को इवीएम का फर्स्ट रैंडमाइजेशन किया जायेगा. फिलहाल फर्स्ट रैंडमाइजेशन के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित संख्या से 20 बीयू कम है. इसके लिए निर्वाचन विभाग से अधियाचना की गयी है. जिसको लेकर उक्त तिथि को ईवीएम का फर्स्ट रेण्डमाईजेशन करने की तिथि निर्धारित किया गया है. रैंडमाइजेशन के पश्चात इवीएम का पृथकीकरण मतदान केंद्र आधारित किया जायेगा. रैंडमाइजेशन के पश्चात ही सीरियल नंबर के साथ बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट को एक साथ अलग-अलग चिह्नित स्थान पर वेयर हाउस में रखा जायेगा. फिर, इवीएम को विधानसभा क्षेत्रवार संबंधित डिस्पैच सेंटर पर भेज दिया जायेगा. गौरतलब है कि जिले में तीन लोकसभा क्षेत्र बक्सर, सासाराम और काराकाट हैं, जहां चुनाव के अंतिम चरण में वोटिंग होगी. अर्थात चुनाव अंतिम सातवें चरण में सासाराम, काराकाट और बक्सर लोकसभा क्षेत्र में आगामी एक जून को मतदान होगा. इसके तीन दिन बाद चार जून को मतगणना होगी. वहीं, काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए सात मई 2024 को अधिसूचना जारी की जायेगी. 14 मई को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी. 15 मई को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी व अभ्यर्थी 17 मई अंतिम दिन तक नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद एक जून को मतदान और चार जून को मतगणना को होगी. 15 मई को सेकंड रैंडमाइजेशन इवीएम/वीवीपैट कोषांग के अनुसार, इवीएम के फर्स्ट रैंडमाइजेशन के बाद सेकंड रैंडमाइजेशन 15 मई को होगी. यह रैंडमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक व अभ्यर्थियों की उपस्थिति में किया जायेगा. फिर, मतपत्र व प्राप्त होने पर 21 मई से उसकी कमिशनिंग प्रारंभ होगी. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने इवीएम कोषांग के अधिकारी व कर्मियों को कई निर्देश दिये हैं. मतदान केंद्र के आधार पर प्रतिवेदन तैयार वहीं, इवीएम कोषांग द्वारा बनायी गयी तालिका के अवलोकन के पश्चात इंगित किया गया कि प्रतिवेदन 2354 मतदान केंद्रों के आधार पर तैयार है. जबकि, जिलांतर्गत एक सहायक केंद्र का भी सृजन किया गया है. इस प्रकार जिले में कुल मतदान केंद्रों संख्या 2355 है. साथ ही डीएम ने इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी को प्रत्येक कोटि की इवीएम पर स्टिकर चिपकाने का निर्देश दिया है, ताकि उसकी पहचान सुनिश्चित हो सके.
BREAKING NEWS
30 को प्रशासन करायेगा इवीएम का फर्स्ट रैंडमाइजेशन
लोकसभा चुनाव-2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त कराने लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इसको लेकर गठित सभी कोषांग अपने-अपने संबंधित चुनावी कार्य को समय से पूर्ण करने की तैयारी में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement