15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 7000 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति जल्द, शिक्षामंत्री बोले- 16 विषयों के लिए हो गये इंटरव्यू

sarkari naukri: बिहार के सभी 13 यूनिवर्सिटी में जो भी रिक्त पद हैं उन्हें जल्द भरा जायेगा. भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा के ध्यानाकर्षण पर शिक्षामंत्री ने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया लंबे अरसे से लंबित है, जिसे शीघ्र की शुरू किया जायेगा.

पटना. बिहार सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में घोषणा की है कि राज्य के सभी 13 यूनिवर्सिटी में जो भी रिक्त पद (sarkari naukri) हैं उन्हें जल्द भरा जायेगा. भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा के ध्यानाकर्षण पर शिक्षामंत्री ने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया लंबे अरसे से लंबित है, जिसे शीघ्र की शुरू किया जायेगा.

भाजपा विधायक नीतिश मिश्रा ने उठाया सवाल

आज इस मामले को बिहार विधानसभा में ध्यानाकर्षण के जरिए बीजेपी विधायक नीतिश मिश्रा समेत अन्य सदस्यों ने उठाया था. बीजेपी विधायक ने सरकार से यह जानना चाहा कि राज्य के 13 विश्वविद्यालयों में कुल 12893 शिक्षकों का पद सृजित है. इनमें से 7000 से ज्यादा पद अभी भी खाली हैं. सरकार इन रिक्त पदों पर कब बहाली करने जा रही है.

पठन-पाठन हो रहा प्रभावित

झंझारपुर के विधायक श्री मिश्र ने कहा कि बिहार के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है. इससे पठन-पाठन में दिक्कत आ रही है. इनकी नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय सेवा आयोग में साल 2020 में जो प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन आयोग ने अब तक क्या किया है, यह स्थिति स्पष्ट नहीं है. पूर्व मंत्री श्री मिश्र ने सरकार से यह भी पूछा गया कि स्कूल 52 विषयों में 4638 से शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है, इनमें से 82 शिक्षकों को अब तक नियुक्त नहीं किया जा सका है. शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए सरकार क्या प्रयास कर रही है.

अब तक 16 विषयों के लिए इंटरव्यू पूरा

इसके जवाब में सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य के 13 विवि में शिक्षकों के 4638 पद रिक्त हैं. इन पदों पर नियुक्ति की अधियाचना बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग को भेजी जा चुकी है. कोरोना के कारण नियुक्ति में देर हुई है. नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी. अब तक 16 विषयों के लिए इंटरव्यू पूरा कर लिया गया है. शेष विषयों में इंटरव्यू जल्द पूरा कर लिया जायेगा.

कोरोना की वजह से नियुक्ति प्रक्रिया में देरी हुई

कोरोना की वजह से नियुक्ति प्रक्रिया में देरी हुई है. यह बात सभी जानते हैं कि कोरोना की वजह से काफी मामलों में देरी हुई, लेकिन अगर भाजपा विधायक यह कह रहे हैं कि कोरोना में जीना सीखना होगा और इसके लिए सभी कामों को लंबित नहीं किया जा सकता, तो यह भी सच है कि इस बात को समझने में हमें 2 साल का वक्त लग गया. अब सब कुछ ट्रैक पर हैं और नियुक्ति प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी.

राज्य के विवि में कुल 10,804 शिक्षकों के पद सृजित

शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य के विवि में कुल 10,804 शिक्षकों के पद सृजित हैं. इनमें से 5555 पदों पर नियमित शिक्षक कार्यरत हैं. इसके अलावा रिक्त पदों पर 1664 अतिथि शिक्षकों के माध्यम से पठन-पाठन कराया जा रहा है. इस प्रकार वर्तमान में 7219 शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन किया जा रहा है.

फास्ट्रेक के माध्यम से होगी बहाली

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन में भरोसा दिया कि राज्य के अंदर फास्ट्रेक के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसरों की बहाली जल्द पूरी कर दी जाएगी. फिलहाल गेस्ट फैकेल्टी के माध्यम से पढ़ाई जारी है. शिक्षामंत्री ने यह भी साफ किया कि गेस्ट फैकेल्टी को इसी शर्त के साथ रखा गया है कि नियमित नियुक्ति हो जाने पर इनकी सेवाएं नहीं ली जाएंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel