27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक शिक्षक समेत तीन की मौत पांच लोग घायल, मांझी में बोलेरो छोड़ बराती व चालक फरार

जयप्रभा सेतु पर बोलेरो की ठोकर से दो अलग-अलग बाइक पर सवार दो शिक्षक सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल.

मांझी. बिहार तथा उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर मांझी के समीप स्थित जयप्रभा सेतु पर बुधवार की सुबह बोलेरो की ठोकर से दो अलग-अलग बाइक पर सवार दो शिक्षक सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. घायल एक शिक्षक को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बक्सर जिले के रघुनाथपुर निवासी स्व. करीमुल्लाह के पुत्र फहीमुद्दीन अहमद बताया जाता है. जबकि घायल बक्सर के मदहाँ गांव निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र विनायक सिंह उर्फ बिबेक सिंह बताया जाता है. दोनों शिक्षक थे तथा एक ही मोटरसाइकिल से घर से स्कूल आ रहे थे. जबकि दूसरे मोटरसाइकिल सवार घायल की पहचान सीवान के हुसेनगंज ब्लॉक में कार्यरत अमीन एवम बक्सर निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र सचिन कुमार साहनी बताये जाते है. जयप्रभा सेतु स्थित उत्पाद चेकपोस्ट पर तैनात पदाधिकारी ने मांझी थाना को दुर्घटना की सूचना दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे समाजसेवी मुन्ना कुमार साह तथा राहुल कुमार सिंह ने अन्य लोगों के सहयोग से तीनों को मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां इलाज के दौरान अमीन सचीन कुमार की मौत हो गयी. बाद में मांझी पुलिस ने मृतक शिक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा जिला अस्पताल भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छपरा शहर के मंगाईडीह से लौट रही बारात में शामिल बोलेरो के चालक द्वारा ओवरटेक किये जाने के दौरान अचानक दो बाइक सामने आ गयी तथा बोलेरो से ठोकर लगने के बाद दोनों बाइक समेत उसपर सवार तीन लोग फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर सेतु पर दूर जा गिरे. उक्त दुर्घटना में दोनों बाइक के साथ-साथ बोलेरो भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद बोलेरो पर सवार बराती व चालक गाड़ी में ही सारा सामान छोड़कर फरार हो गये.

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में कोहराम

छपरा. शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन के समीप 51 नंबर रेलवे ढाला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के निवासी राम जयपाल राय का पुत्र रंजीत कुमार राय बताया जाता है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति बाइक से घर जा रहे थे. 51 नंबर रेलवे ढाला के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है. इस घटना की सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा शव की पहचान कर उसके घर वालों की इस घटना की सूचना दी गयी. सूचना के बाद घर वाले सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव की पहचान के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं थाना पुलिस ने पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

वाहन की ठोकर से एक की मौत, एक घायल

गड़खा. थाना क्षेत्र के कुदर बाधा गांव के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन के ठोकर से पिता की मौत हो गयी जबकि पुत्र घायल हो गया. मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के मढमुआ पोस्ट बेला गांव के 55 वर्षीय तारकेश्वर साह है. वहीं घायल राहुल कुमार है जो रिस्ते मे मृतक के पुत्र है. मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने थाने के दिए आवेदन मे कहा है कि सलहा गांव में मामा के यहां एक शादी समारोह में सामिल होने के लिए राहुल अपने पिता सहित परिजनों के साथ आया था. मंगलवार को शादि समारोह संपन्न हो गया था. बुधवार की प्रातः राहुल अपने पिता के साथ शौच करने जा रहा था उसी दौड़ान सडक पार कर रहा था. तभी गड़खा से मानपुर की ओर जा रही एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें