11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलपूरा-जलालपुर गांव में बराती व सराती पक्ष में हुई मारपीट, पांच घायल

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपूरा जलालपुर गांव में बाराती व शराती के बीच बीती रात जमकर मारपीट हुई. जिसमें लड़की पक्ष व लड़के पक्ष के तरफ से कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपूरा जलालपुर गांव में बाराती व शराती के बीच बीती रात जमकर मारपीट हुई. जिसमें लड़की पक्ष व लड़के पक्ष के तरफ से कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुंची 112 पुलिस की टीम के द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह,शरद कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, शशांक कुमार जबकि लड़का पक्ष के हाजीपुर इस्माइल पुर गांव निवासी सत्नेश कुमार का पुत्र रवि रंजन कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में लड़की पक्ष के घायलों ने बताया कि कुछ बाराती दूल्हे के साथ मंडप में बैठकर लड़कियों के साथ अपशब्द बातों का प्रयोग कर रहे थे. जिसके बाद हम लोगों ने विरोध किया तो उन लोगों के द्वारा मारपीट शुरू कर दी गयी.वहीं लड़का पक्ष के घायल ने बताया कि हम लोग मंडप में दूल्हे के साथ बैठे थे कि तभी लड़की पक्ष के लोगों के कुछ लड़कियों के द्वारा छत पर से अबीर फेका जा रहा था. जिसको लेकर हम लोगों ने विरोध किया तो उन लोगों के द्वारा कमरे में बांधकर बुरी तरह से मारपीट की गई है. वहीं उसने बताया कि किसी तरह दरवाजा तोड़कर बाहर निकल कर अपनी जान बचायी.वही सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. वही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ किशोर कुमार ने बताया कि लड़की पक्ष से शशांक कुमार को गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं देर शाम तक समाचार प्रेषण तक दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी प्रक्रिया जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें