11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरी मांगने पर मारपीट कर तीन को किया घायल

तरैया : थाना क्षेत्र के पचौड़र में मजदूरी के रुपये मांगने पर दबंगों ने मारपीट कर तीन लोगों को घायल कर घर में घुस लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पचौड़र निवासी विश्वनाथ सिंह ने छपरा सदर अस्पताल में भगवान बाजार थाना पुलिस को दिये गये फर्द बयान के आधार […]

तरैया : थाना क्षेत्र के पचौड़र में मजदूरी के रुपये मांगने पर दबंगों ने मारपीट कर तीन लोगों को घायल कर घर में घुस लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पचौड़र निवासी विश्वनाथ सिंह ने छपरा सदर अस्पताल में भगवान बाजार थाना पुलिस को दिये गये फर्द बयान के आधार पर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें कहा गया है कि रसीदपुर गांव निवासी व मेरे पड़ोसी राजेश राय के यहां मजदूरी का रुपये बाकी था. रुपये मांगने पर गाली गलौज करने लगे तो मेरा लड़का अरुण कुमार ने मना किया तो वे घर चले गये.

इसके बाद राजेश राय, शैलेश राय, लालू राय, नरेश राय, योगेंद्र राय, टुल्लू राय, सुरेश राय समेत 17 लोगों ने गलत नियत से मजमा बनाकर हथियार से लैस होकर हमारे घर पर आ गये व गाली-गलौज व मेरे लड़के को मारने लगे. अपने लड़के को बचाने में गये तो सूरज राय ने दाब से सिर पर हमला कर मुझे और मेरे दोनों लड़के अरुण व सूरज को जख्मी कर दिये. हमलोगों को मार खाते देखकर पत्नी व मेरी भतीजी नीतू कुमारी बचाने आयी तो टुल्लू राय व शैलेश राय ने दोनों के साथ मारपीट किये. हम सभी जख्मी अवस्था में थे तब तक सभी ने मिलकर घर मे घुसकर लगभग दो लाख रुपये के सामान लूट कर चले गये. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें