छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने एक यात्री का शव रविवार को बरामद किया. शव की पहचान मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के इजरा गांव निवासी मो इजहारूल हक के रूप में की गयी है. यात्री का शव प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पाया गया. उसकी मौत बीमारी के कारण होने की आशंका है.
वह मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान मृत्यु होने की आशंका है. यात्री की पहचान उसके पाकेट में मिले परिचय पत्र के आधार पर किया गया है और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गयी है. पुलिस उसके परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. यात्री के शव को छपरा जंकशन रेल थाना में रखा गया है.