27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी पर नकेल कसने की कवायद

कार्रवाई. शराब सिंडिकेट का पता लगाने हरियाणा गयी सारण की पुलिस विदेशी शराब बरामदगी मामले में करेगी जांच पुलिस अधीक्षक ने दिया जांच का आदेश छपरा(सारण) : विदेशी शराब बरामदगी मामले में जांच करने के लिए सारण पुलिस की टीम हरियाणा भेजी गयी है. पुलिस अधीक्षक अनसुइया रणसिंह साहू ने जांच के लिए टीम का […]

कार्रवाई. शराब सिंडिकेट का पता लगाने हरियाणा गयी सारण की पुलिस

विदेशी शराब बरामदगी मामले में करेगी जांच
पुलिस अधीक्षक ने दिया जांच का आदेश
छपरा(सारण) : विदेशी शराब बरामदगी मामले में जांच करने के लिए सारण पुलिस की टीम हरियाणा भेजी गयी है. पुलिस अधीक्षक अनसुइया रणसिंह साहू ने जांच के लिए टीम का गठन किया है और हरियाणा जाकर इसकी जांच करने का निर्देश दिया है. जांच टीम बुधवार को हो हरियाणा के लिए रवाना हो गयी. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया था और बरामद विदेशी शराब हरियाणा का निर्मित है.
बरामद शराब के बैच नंबर तथा निर्माण करने वाली कंपनियों के नाम पता का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यहां लाये गये शराब को किस जिले के लाइसेंसी विक्रेता को कंपनी ने बेचा था, यह पता लगाने को कहा गया है. पुलिस टीम को मुख्य रूप से यह भी पता लगाने का निर्देश दिया गया है कि हरियाणा से सारण जिले में कौन व्यक्ति विदेशी शराब की आपूर्ति करता है और उससे किन किन शराब के धंधेबाजों को संपर्क है.
खुलेंगे कई महत्वपूर्ण राज :पुलिस टीम के हरियाणा जाकर विदेशी शराब बरामदगी मामले की जांच से कई महत्वपूर्ण राज का खुलासा होने की संभावना है और शराब की तस्करी करने वाले माफियाओं को पकड़ने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा. पुलिस टीम में नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, पुलिस निरीक्षक राजीव नयन कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. इस जिले में सक्रिय शराब तस्करों को शराब की आपूर्ति करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एसपी ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है जिसके बाद से लगातार शराब की बरामदगी की जा रही है और तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
एक दर्जन मामले की होगी जांच
हरियाणा गयी पुलिस टीम को करीब एक दर्जन मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. हाल ही में खैरा, नगरा, जलालपुर, कोपा, मांझी, मढ़ौरा, अमनौर तथा मुफस्सिल थाना एवं नगर थाना में जब्त शराब मामले की जांच की जायेगी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा के पास एक ट्रक शराब 25 दिनों पहले बरामद किया गया था और इसके एक सप्ताह बाद खैरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने डाक पार्सल वाहन लिखे कंटेनर को विदेशी शराब के साथ जब्त किया था.
इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के रौजा से 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. इसके पहले नगर थाना क्षेत्र के ही रावल टोला से 40 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. जलालपुर तथा कोपा थाना क्षेत्र के कई स्थानों से काफी मात्रा में विदेशी शराब हाल के दिनों में बरामद किया गया. मढौरा थाना क्षेत्र के सारण चीनी मिल कालोनी से नगर पंचायत चुनाव के दो दिन पहले काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और हाल के दिनों में हरियाणा राज्य की निर्मित विदेशी शराब काफी मात्रा में बरामद किया गया है, जिसे बनाने और आपूर्ति करने वालों के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए पुलिस टीम को जांच के लिए हरियाणा भेजा गया है.
अनसुइया रणसिंह साहू, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें