10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घरों से नकदी समेत आभूषण की चोरी

दाउदपुर(मांझी) : जैतपुर गांव के माफी टोले में रविवार की रात दो घरों में चोरों ने प्रवेश कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें दोनों घर से बारी-बारी घुस कर नकदी समेत लाखों रुपया मूल्य की संपति की चोरी कर चोर चंपत हो गये. पीड़ित परिजनों का कहना है कि चोरों ने एक […]

दाउदपुर(मांझी) : जैतपुर गांव के माफी टोले में रविवार की रात दो घरों में चोरों ने प्रवेश कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें दोनों घर से बारी-बारी घुस कर नकदी समेत लाखों रुपया मूल्य की संपति की चोरी कर चोर चंपत हो गये. पीड़ित परिजनों का कहना है कि चोरों ने एक घर से लगभग 35 हजार नगदी सहित दो अटैची में रखे आभूषण,

कपड़े की चोरी व दूसरे घर में नकदी 50 हजार समेत आभूषण आदि अन्य सामान की चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त की बतायी जाती है, जब घर के परिजन शाम को खाना खाने के बाद छत पर सोने चले गये. मध्य रात्रि में जब अचानक मौसम में बदलाव होते ही तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई और परिजन घर के अंदर आये तो कमरा खुला देख हैरान रह गये. जब घर की महिलाएं कमरे में पहुंची तो सामान बिखरा पड़ा देख शोर मचने लगी.

घटना माफी टोले निवासी परशुराम प्रसाद के घर की बतायी जाती है. परिजनों ने इस घटना की जानकारी दाउदपुर पुलिस को दिया. दूसरे घर के गृह स्वामी विनोद प्रसाद ने भी चोरी घटना की सूचना पुलिस को दिया. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस व पंचायत के मुखिया बच्चा राम और उप मुखिया उमेश गोस्वामी सहित आसपास के लोग पहुंचे. तभी खेतों में शौच गयी महिलाओं ने हल्ला किया की दो अटैची चंवर के खेत में खोलकर बिखरा पड़ा है.

इस संबंध में पीड़ित परशुराम प्रसाद ने चोरी के मामले में एक लिखित आवेदन थाने को दिया है. जिसमें पुलिस ने घटना स्थल से एक मूसल बरामद किया है. चोरी की घटना में संलिप्तता बताया है. थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया की दिये आवेदन के अनुसार दोनों घरों से पूर्व के विवाद दरसाया गया है. पुलिस चोरी की घटना व पूर्व विवाद की जांच पड़ताल कर रही है.

जबकि दूसरे गृह स्वामी द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिला है.
जल्द ही इस घटना का उद्भेदन किया जायेगा.
देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
मांझी. मांझी पुलिस ने कटोखर गांव से दस लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी कटोखर गांव निवासी रामप्रवेश चौधरी का पुत्र मंजीत कुमार चौधरी बताया गया है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कटोखर गांव में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है.
सूचना पर कटोखर गांव में छापेमारी कर कारोबारी को देशी शराब के साथ पकड़ गया. गिरफ्तार कारोबारी लंबे समय से पुलिस की चकमा देकर देशी अवैध शराब बनाकर विभिन्न छोटे-छोटे कारोबारियों को देता था. इस कारोबारी को लंबे समय से पुलिस को तलाश थी.
छापेमारी दल में पुअनि हृदयानंद सिंह, सअनि लक्ष्मण यादव के अलावा बडी संख्या में पुलिस मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें