दाउदपुर(मांझी) : जैतपुर गांव के माफी टोले में रविवार की रात दो घरों में चोरों ने प्रवेश कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें दोनों घर से बारी-बारी घुस कर नकदी समेत लाखों रुपया मूल्य की संपति की चोरी कर चोर चंपत हो गये. पीड़ित परिजनों का कहना है कि चोरों ने एक घर से लगभग 35 हजार नगदी सहित दो अटैची में रखे आभूषण,
कपड़े की चोरी व दूसरे घर में नकदी 50 हजार समेत आभूषण आदि अन्य सामान की चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त की बतायी जाती है, जब घर के परिजन शाम को खाना खाने के बाद छत पर सोने चले गये. मध्य रात्रि में जब अचानक मौसम में बदलाव होते ही तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई और परिजन घर के अंदर आये तो कमरा खुला देख हैरान रह गये. जब घर की महिलाएं कमरे में पहुंची तो सामान बिखरा पड़ा देख शोर मचने लगी.
घटना माफी टोले निवासी परशुराम प्रसाद के घर की बतायी जाती है. परिजनों ने इस घटना की जानकारी दाउदपुर पुलिस को दिया. दूसरे घर के गृह स्वामी विनोद प्रसाद ने भी चोरी घटना की सूचना पुलिस को दिया. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस व पंचायत के मुखिया बच्चा राम और उप मुखिया उमेश गोस्वामी सहित आसपास के लोग पहुंचे. तभी खेतों में शौच गयी महिलाओं ने हल्ला किया की दो अटैची चंवर के खेत में खोलकर बिखरा पड़ा है.
इस संबंध में पीड़ित परशुराम प्रसाद ने चोरी के मामले में एक लिखित आवेदन थाने को दिया है. जिसमें पुलिस ने घटना स्थल से एक मूसल बरामद किया है. चोरी की घटना में संलिप्तता बताया है. थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया की दिये आवेदन के अनुसार दोनों घरों से पूर्व के विवाद दरसाया गया है. पुलिस चोरी की घटना व पूर्व विवाद की जांच पड़ताल कर रही है.