13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा के विकास को नहीं होने देंगे बाधित: रूडी

छपरा : गुरुवार को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान के साथ उनके कार्यालय में बैठक की. नई दिल्ली के कृषि भवन स्थित खाद एवं आपूर्ति मंत्रालय के कार्यालय में संपन्न उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय मंत्री रुडी के साथ उनके […]

छपरा : गुरुवार को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान के साथ उनके कार्यालय में बैठक की. नई दिल्ली के कृषि भवन स्थित खाद एवं आपूर्ति मंत्रालय के कार्यालय में संपन्न उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय मंत्री रुडी के साथ उनके निजी सचिव आइएएस कुंदन कुमार और रामविलास पासवान, उनके निजी सचिव आइएएस संजीव हंस सहित एफसीआई के चेयरमैन योगेन्द्र त्रिपाठी, संयुक्त सचिव एफसीआई भी उपस्थित थे. करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में छपरा में एफसीआई कार्यालय सहित बिहार के चहुंमुखी विकास से संबंधित कई बातें हुई. उक्त बातों की जानकारी श्री रूडी के कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी.

जारी विज्ञप्ति में केन्द्रीय मंत्री रुडी ने कहा कि वे छपरा के विकास को किसी भी रूप में प्रभावित नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में चर्चा पूरी तरह से साकारात्मक रही. विकास को समर्पित केन्द्र सरकार के मंत्री होने के नाते जिले और राज्य के विकासवादी मुद्दों पर चर्चा हुई. राज्य सरकार को विकास के संदर्भ में सदैव केन्द्र सरकार मदद करती रही है और केंद्रीय खाद्य आपूर्ति विभाग व केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग मिल कर किस प्रकार से राज्य के विकास में सहयोग कर सकते है. इस पर आपसी चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें