10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद व्यवसायी व उसके साले की गोली मार हत्या

दरियापुर/दिघवारा : थाना क्षेत्र के दरियापुर बाजार के पास बुधवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक खाद दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर व्यवसायी व उसके साले की हत्या कर दी. मृतकों की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी मो सलाउद्दीन (40 वर्ष) व उसके साला अवतार नगर थाना क्षेत्र के नराव कोठिया निवासी […]

दरियापुर/दिघवारा : थाना क्षेत्र के दरियापुर बाजार के पास बुधवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक खाद दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर व्यवसायी व उसके साले की हत्या कर दी. मृतकों की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी मो सलाउद्दीन (40 वर्ष) व उसके साला अवतार नगर थाना क्षेत्र के नराव कोठिया निवासी मो सीबू (25 वर्ष) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार सलाउद्दीन अपने साला सीबू के साथ दरियापुर बाजार स्थित अपनी खाद दुकान पर बैठा था, तभी परसा की ओर से कार पर सवार अज्ञात अपराधी दुकान के पास उतरे और दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से सलाउद्दीन व उसके साले की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. फायरिंग की आवाज सुनते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गयी और दुकानदार दुकानों को छोड़ कर इधर-उधर भाग खड़े हुए. कई दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानों को बंद कर दिया. बाद में आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही दरियापुर की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों में हत्या से उपजे आक्रोश के कारण पुलिस को वापस लौटना पड़ा. देर रात तक घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति थी और परसा, शीतलपुर मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा. घटना के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. घटनास्थल दरियापुर थाना से लगभग दो किलोमीटर उत्तर शीतलपुर-परसा राज्यमार्ग से सटा हैं. लोगों की मानें तो अपराधी परसा की तरफ से आये थे और घटना को अंजाम देने के बाद शीतलपुर की ओर भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें