छपरा (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मालखाना चौक के पास बाइक की चोरी करते हुए एक चोर को पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के सरेया सतुआ गांव के चंदन कुमार है. थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है.
गिरफ्तार चोर का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. वहीं पुलिस चोर से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस उम्मीद जता रही है कि गिरफ्तार युवक से वाहन चोर के और मामलों के खुलासे हो सकते हैं.