शराब पर रोक के लिए थानाध्यक्ष ने की बैठक
सोनपुर : स्थानीय थाना के दियारे क्षेत्र मे चल रहे अवैध शराब एवं जुआखाने के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर थानाध्यक्ष अरूण मालाकार की अध्यक्षता मे शनिवार को सबलपुर दियरा क्षेत्र के चारो पंचायत के मुखिया, सरपंच के साथ थाना परिसर मे बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष ने बैठक मे उपस्थित सभी लोगो से दियारे क्षेत्र मे अवैध शराब के कारोबार के साथ-साथ चल रहे
जुआखाने और गेसिंग के अड्डे को बन्द करने मे सहयोग की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि लगातार छापेमारी एवं गिरफ्तारी के बाद भी अवैध शराब के कारोबार के साथ-साथ जुआखाने गेसिंग के चलने की शिकायत ग्रामीणो से मिलती है. हर हाल मे अवैध कारोबार करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग अपने- अपने पंचायत मे अवैध कारोबार करने वालो को पकड़वाने मे सहयोग करे. बैठक मे उपस्थित मुखिया एवं सरपंच ने पुलिस को सहयोग करने की बात कही. बैठक मे सबलपुर दियरा क्षेत्र के सभी पंचायतो के मुखिया एवं सरपंच उपस्थित थे.