चेनपुलिंग रोकने वाले पंचायत प्रतिनिधि किये गये पुरस्कृत
Advertisement
चेनपुलिंग मुक्त पंचायत बना जैतपुर
चेनपुलिंग रोकने वाले पंचायत प्रतिनिधि किये गये पुरस्कृत छपरा (सारण) : चेनुपलिंग रोकने में उत्कृष्ट योगदान करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को रेलवे प्रशासन की ओर से छपरा जंकशन पर गुरूवार को सम्मानित किया गया. दोनों पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न दिया गया. रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि […]
छपरा (सारण) : चेनुपलिंग रोकने में उत्कृष्ट योगदान करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को रेलवे प्रशासन की ओर से छपरा जंकशन पर गुरूवार को सम्मानित किया गया. दोनों पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न दिया गया. रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के आस-पास हो रही चेनपुलिंग की घटनाओं को रोकने के लिए जैतपुर ग्राम पंचायत सभा बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था.
ग्राम पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार सिंह और उप मुखिया उमेश गोस्वामी ने अक्तूबर माह में घोषणा किया था कि चेनपुलिंग करने वाले ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित किया जायेगा. इसका व्यापक असर पड़ा. नवंबर माह में जैतपुर पंचायत क्षेत्र के चेनपुलिंग की घटना नहीं हुई. रेलवे प्रशासन ने पहले से ही चेन पुलिंग रोकने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की थी. रेलवे प्रशासन की ओर से मुखिया प्रमोद कुमार सिंह,
उप मुखिया उमेश गोस्वामी को उप निरीक्षक, ओपी मीणा और उप निरीक्षक गिरिजेश विश्वकर्मा ने पुरस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर उप निरीक्षक भरत प्रसाद, अभय कुमार राय, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद, रामवृक्ष, हेड कांस्टेबुल राकेश कुमार सिंह समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
मुखिया सिंह ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि चेनपुलिंग रोकने के लिए पंचायत के ग्रामीण अपने निर्णय पर कायम है. पंचायत के सभी प्रतिनिधियों का साकारात्मक सहयोग मिल रहा है. चेनपुलिंग रोकने में पंचायत ने जो आदर्श स्थापित किया है, उसे भविष्य में कायम रखने का उन्होंने संकल्प व्यक्त किया.
गुरुवार को पंचायत प्रतिनिधि को पुरस्कृत करते उपनिरीक्षक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement