अनियमितता. ग्रामीणों का आरोप, 40 दिनों के अंतराल पर भी नहीं मिल रहा गैस
Advertisement
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
अनियमितता. ग्रामीणों का आरोप, 40 दिनों के अंतराल पर भी नहीं मिल रहा गैस दो माह के भीतर तीसरी बार सड़क जाम सादे कागज पर परची देने का आरोप रसूलपुर (एकमा) : रसूलपुर स्थित गैस एजेंसी के संचालक व कर्मियों की मनमानी और गैस की किल्लत झेल रहे उपभोक्ताओं का आक्रोश एक बार फिर फट […]
दो माह के भीतर तीसरी बार सड़क जाम
सादे कागज पर परची देने का आरोप
रसूलपुर (एकमा) : रसूलपुर स्थित गैस एजेंसी के संचालक व कर्मियों की मनमानी और गैस की किल्लत झेल रहे उपभोक्ताओं का आक्रोश एक बार फिर फट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता गुरुवार को अहले सुबह सड़क पर उतर आये. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एनएच 85 तथा रसूलपुर चैनपुर पथ को घंटों जाम रखा. पूर्व मुखिया व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि तथा रसूलपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार की पहल पर नियमित गैस उपलब्ध कराने के आश्वासन के लगभग डेढ़ घंटे बाद यातायात बहाल हो सका. सड़क जाम से जहां यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वहीं स्कूली बच्चों को भी जाम से परेशान होना पड़ा. लोगों का कहना कि 40 दिनों के अंतराल के बाद भी गैस नहीं मिल रहा है.
जिप सदस्य की गाड़ी को भी घंटों रोका : आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एकमा भाग-1 की जिप सदस्य वर्षा देवी की स्कार्पियों को भी रोक दिया. जिससे जिप सदस्या को भी एक घंटे तक जाम का सामना करना पड़ा. टूनटून सिंह, बिकास सिंह, पुन्नु सिंह, जीतेन्द्र पटवा, गणेश प्रसाद, आदि सैकड़ों उपभोक्ताओं का आरोप था कि गैस एजेंसी संचालक व कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं के हक का गैस कालाबाजार में बेंच दिया जा रहा है.
परची कटाने पहुंचे उपभोक्ताओं को सादे कागज पर ही लिखित पर्ची दी जाती है. यही नहीं होम डिलीवरी के नाम पर 680 रुपये की बजाय 770 रूपये की वसूली की जा रही है तथा विरोध करने पर एजेंसी कर्मी मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं. आक्रोशित उपभोक्ताओं का यह भी आरोप था कि एजेंसी संचालक द्वारा उपभोक्ताओं को नियमित गैस उपलब्ध न करा कर सीवान जिले के बाजारों में कालाबाजारी की जाती है.
क्या है नियम : कंपनी के प्रावधान के अनुसार उपभोक्ताओं को गैस गोदाम पर जाकर गैस का उठाव करने पर परची पर अंकित राशि से भी 16 रुपये कम देने का प्रावधान है. जबकि ऊपर से 70 रुपये अतिरिक्त राशि की वसूली की जाती है.
गुरुवार को गैस सिलिंडर के साथ सड़क जाम करते उपभोक्ता.
सड़क जाम हटाने जाते पुलिस पदाधिकारी.
क्या कहते हैं संचालक
गैस रिफलिंग सेंटर से गैस की आपूर्ति में कमी को लेकर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. सादे कागज पर पर्ची,गैस की कालाबाजारी, व होम डिलीवरी के नाम पर अतिरिक्त राशि की वसूली का आरोप बेबुनियाद है.
विनीत कुमार सिंह, एजेंसी संचालक, भारत गैस एजेंसी रसूलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement