दाउदपुर (मांझी) : कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव में रविवार की देर रात एक घर पर पहुंचे करीब आधा दर्जन अपराधियो ने फायरिंग की. जिससे अफरातफरी मच गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. साधपुर गांव निवासी नागेंद्र तिवारी ने कोपा थाना में इस घटना के संबंध में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में नागेंद्र तिवारी ने कहा है कि
चार मोटर साइकिल पर पांच लोग सवार होकर दरवाजे पर पहुंचे और अपने बंदुक से फायरिंग की जिसमें नागेंद्र तिवारी के पुत्र सत्य प्रकाश तिवारी के ससुर व साला के साथ तीन लोग और शामिल थे. जिसमें मांझी थाना क्षेत्र के भलुआ बुजुर्ग गांव के चंद्र प्रकाश मिश्र,विजय मिश्र,मंजीत मिश्र,ओम प्रकाश मिश्र,चंदन मिश्र का नाम शामिल है. बताया जाता है कि नागेंद्र तिवारी के पुत्र सत्य प्रकाश की शादी भलुआ बुजुर्ग गांव के शिल्पी के साथ हुआ था. शिल्पी अपने मायके गयी थी. जहां उसका पति भी गया हुआ. मायके में ही पति की मौजूदगी में शिल्पी की हत्या 6 अगस्त 2015 को हो गयी. इस घटना की प्राथमिकी थाना में दर्ज है.