11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महम्मदपुर बाजार से चार दुकानों से लाखों की चोरी संपत्ति चोरी

पानापुर : गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार स्थित चार दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के सामान चुरा लिये. चोरों ने जिन दुकानों को निशाना बनाया है. उनमे कोंध गांव निवासी सुरेश साह का ध्रुव ज्वैलर्स एवं बर्तन भंडार, मुड़वा गांव निवासी एवं प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित […]

पानापुर : गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार स्थित चार दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के सामान चुरा लिये. चोरों ने जिन दुकानों को निशाना बनाया है.
उनमे कोंध गांव निवासी सुरेश साह का ध्रुव ज्वैलर्स एवं बर्तन भंडार, मुड़वा गांव निवासी एवं प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित का कपड़ा दुकान, रंजीत कुमार कुशवाहा के किराना दुकान एवं अमरजीत कुशवाहा का मोबाइल दुकान शामिल है. चोरों ने सुरेश साह के बर्तन दुकान से कांसे एवं पीतल के बर्तन सहित दुकान में रखे सोने चांदी के पुराने गहने चुरा लिये. अमरजीत कुशवाहा के मोबाइल दुकान से दो लैपटॉप,मोबाइल,बैटरी जबकि सुरेंद्र पंडित के कपड़ा दुकान से महंगी साड़ियां सहित दुकान के गल्ले में रखे 14 हजार रुपये भी चोरी हुई है. रंजीत कुमार कुशवाहा के किराना दुकान से भी चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी की है.
शुक्रवार की सुबह जब दुकानदार बाजार पर पहुंचे तो एक साथ चार दुकानों में हुई चोरी की घटना सुन स्तब्ध रह गये. देखते ही देखते बाजार पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. ठंढ बढ़ने के साथ ही चोरी की बढ़ती घटनाओं से दुकानदारों में हड़कंप देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें