10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने बैंक में की तालाबंदी, सड़क जाम

ग्रामीणों का आरोप, बैंक से नहीं मिल रहे पैसे गड़खा : इलाहाबाद बैंक कदना में पैसा नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने बैंक में सुबह 10 बजे ताला खुलते ही फिर से तालाबंदी कर कर्मचारीयों और मैनेजर को अंदर जाने से रोक दिया और प्रदर्शन करने लगे तथा गड़खा-मानपुर मुख्य पथ को दो घंटे के […]

ग्रामीणों का आरोप, बैंक से नहीं मिल रहे पैसे

गड़खा : इलाहाबाद बैंक कदना में पैसा नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने बैंक में सुबह 10 बजे ताला खुलते ही फिर से तालाबंदी कर कर्मचारीयों और मैनेजर को अंदर जाने से रोक दिया और प्रदर्शन करने लगे तथा गड़खा-मानपुर मुख्य पथ को दो घंटे के लिए जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. लोग पिछले एक सप्ताह से बैंक का चक्कर लगाने के बाद भी पैसा नहीं मिलने से आक्रोशित थे. इसकी सूचना मैनेजर रमेश कुमार सिंह ने गड़खा थाने को दी. सुचना पर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने दल बल के साथ पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया पर उग्र महिलाएं पुलिस से ही नोक-झोंक करने लगी,
काफी समझाने-बुझाने और मंगलवार को पैसा मिलने के बाद ताला खुलवाया गया. तब करीब दो घंटे विलंब 12 बजे से काम काज शुरू हो सका. तालाबंदी मे शामिल पेशंनधारी रघुपुर के जीरा देवी, रामपुर के मीना कुंवर सहित कई महिलाओं ने बताया कि हमलोगों बैंक का चक्कर लगाकर थक गये है. लेकिन हमे पैसा नहीं मिल पाया है. रोज पैसा नही होने की बात कही जा रही है. सराय बॉक्स निवासी रंजीत राय ने बताया कि चचेरे भाई की मौत बीमारी से हो गयी है और सोमवार को श्राद्धकर्म है पर रोज बैंक आता हूं पैसा नही मिलता, अब उधार सामान ले काम होगी. वहीं खाताधारक अढुपुर निवासी सविता देवी और धन्वंतरि देवी इस्माइलपुर के उमा देवी ने बताया की खेती के समय है पैसे नहीं मिल रहे है.
आक्रोशित लोगों का कहना है कि खेती और शादी का समय है, घर में रोगी मरीजों का इलाज की आवश्यकता है, हमलोग एक सप्ताह से बैंक का चक्कर लगा कर थक चुके हैं लेकिन पैसा नहीं मिल पा रहा है. रोज पैसा नहीं होने की बात की जाती है. इस बाबत मैनेजर रमेश कुमार सिंह ने बताया कि नोट बंदी के 9 नवंबर के बाद सप्ताह में केवल दो दिन ही छपरा से पैसा मिलता है और हजारों खाता धारक पैसा के लिए रोज आते है जल्द ही पैसा समाप्त हो जाती है. जिस कारण पैसे की कमी के कारण ग्राहकों को पैसे नहीं मिल पा रहे है. हमेशा छपरा से पैसे की मांग की जाती है लेकिन पैसा नहीं मिल पा रहा है. आज पैसा नहीं मिल पाया सोमवार को पैसा मिलते ही मंगलवार को पैसा वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें