नगरा : नगरा ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में शनिवार की सुबह दो लोगों में हुई मारपीट. बताते चले की बैंक में पैसा जमा करने के लिए सड़क तक बहुत लंभी लाइन लगा था. वहीं कुछ लोग एटीएम से पैसा निकाल कर चले जाते थे. उसके बाद कुछ उपभोक्ता ने बैंक में चढ़ बढ़ कर बोलना शुरू कर दिया. वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार लाइन में लगे एक व्यक्ति ही किसी दूसरे व्यक्ति से बकझक करने लगा और आकर आगे लाइन लगने को बोलने लगा.
नहीं लाइन में लगने देने पर देखते-देखते ही दोनों में सड़क पर ही बैंक के पास मारपीट शुरू हो गया. लाइन में लगे व्यक्ति ने मारपीट लोगो को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया. वही जख्मी व्यक्ति को नगरा बाजार में डॉक्टर के दुकान पर इलाज कराया गया.