सारण : बिहार के सारण में बेखौफ अपराधियों ने एक आभूषण कारोबारी को लूटने की कोशिश की. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गये. घटना शहर के कोपा के हसुलाही इलाके की है. हालांकि, गोली की आवाज सुनकर लोगों का अपनी-अपनी दुकानों से बाहर निकल आने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साधपुर के आभूषण व्यवसायी जितेंद्र सरार्फ दुकान बंद कर सहरी मठिया स्थित घर लौट रहे थे, तभी हसुलाही के पास बाइक सवार अपराधियों ने रोक कर आभूषण लूटने की कोशिश की. जितेंद्र ने जब लूट की घटना का विरोध किया, तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गंभीर हालत में जितेंद्र को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मौके से लावारिस बाइक भी जब्त की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.