जलालपुर (सारण) : सारण जिले के कोपा थाने के हसुलाही गांव के फुलवारी के पास गुरुवार को एक बाइक पर बिजली का तार गिर गया, जिससे बाइक समेत उस पर सवार दोनों युवक जिंदा जल गये. घटना दिन के लगभग दो बजे की है. मृतकों में कोपा थाने के टरवा गांव निवासी चौकीदार मुक्तिनाथ मांझी का 25 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार और उसी गांव के शिवकुमार राय का 28 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार यादव शामिल हैं.
Advertisement
बाइक पर गिरा बिजली का तार, दो युवक जिंदा जले हादसे में जली हुई बाइक.
जलालपुर (सारण) : सारण जिले के कोपा थाने के हसुलाही गांव के फुलवारी के पास गुरुवार को एक बाइक पर बिजली का तार गिर गया, जिससे बाइक समेत उस पर सवार दोनों युवक जिंदा जल गये. घटना दिन के लगभग दो बजे की है. मृतकों में कोपा थाने के टरवा गांव निवासी चौकीदार मुक्तिनाथ मांझी […]
बताया जाता है कि लगभग 45 मिनट तक बाइक व दोनों युवक विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर जलते रहे. लेकिन, ग्रामीणों की सूचना के बावजूद बिजली विभाग ने सप्लाइ बंद नहीं की. विभाग ने 2:50 बजे कनेक्शन काटा. लगभग तीन बजे तक घटनास्थल पर कोपा पुलिस नहीं पहुंच पायी थी. दोनों युवकों के विद्युत तार की चपेट में आने के बाद आस-पास के सैकड़ों लोग घटनास्थल
बाइक पर गिरा िबजली…
पर पहुंच गये, लेकिन करेंट प्रभावित तार से लगी आग के कारण किसी ने पास जाने की हिम्मत नहीं की. देखते-देखते दोनों युवक व उनकी बाइक राख में तब्दील हो गयी. इस संबंध में डीएम दीपक आनंद का कहना है कि पूरे मामले की तहकीकात के बाद ही अगली कार्रवाई के संबंध में बतायेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement