कुर्था : केंद्र व राज्य सरकार सवर्णों को छलने का काम कर रही है. उक्त बातें गुरुवार को प्रखंड के युवीआइ बैंक के समीप स्थित शर्मा मार्केट में आयोजित सवर्णों सेना के बैठक के दौरान सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सूबे के मुखिया नीतीश कुमार व लालू प्रसाद यादव ने वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद गरीब सवर्णों को आरक्षण देंगे.
परंतु वर्तमान समय में केंद्र व राज्य की सरकार सवर्णों को छल रही है. आज हरिजन एक्ट का गलत इस्तेमाल हो रहा है. आये दिन हजारों लोगों को हरिजन एक्ट जैसे झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. वहीं उन्होंने सवर्णों आयोग का गठन करने की मांग की है. इससे सवर्णों समाज की आर्थिक शैक्षणिक व राजनैतिक स्थिति की वास्तविकता सामने आयेगी. वहीं उन्होंने कहा कि सवर्णों समाज की मांगों पर अमल नहीं किया गया तो दिसंबर माह में जहानाबाद में जोरदार आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन गोविंद कुमार ने की. इस मौके पर अभय शर्मा, मनीष शर्मा, सुमित शर्मा, विटू शर्मा, मोनू शर्मा, समेत कई लोग मौजूद थे. उक्त आशय की जानकारी गोविंद कुमार ने प्रेस बयान जारी कर दी.