10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा में सोना लूटकांड का वांटेड सन्नी गिरफ्तार

छपरा (सारण) : ओड़िशा के भदरक जिले में सोना लूटकांड में वांटेड अंतरराज्यीय गिरोह के अपराधी सन्नी कुमार उर्फ राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी पंकज कुमार राज ने नगर थाने में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मंगलवार को अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इसी दौरान कोपा थाने के मंझौलिया गांव […]

छपरा (सारण) : ओड़िशा के भदरक जिले में सोना लूटकांड में वांटेड अंतरराज्यीय गिरोह के अपराधी सन्नी कुमार उर्फ राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी पंकज कुमार राज ने नगर थाने में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मंगलवार को अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इसी दौरान कोपा थाने के मंझौलिया गांव के पास से सन्नी को पकड़ा गया. उस समय वह बाइक से किसी अपराधिक घटना को

ओड़िशा में सोना लूटकांड…
अंजाम देने जा रहा था. उसके पास से बाइक और मोबाइल बरामद किये गये है. उसकी निशानदेही पर एसकेएस फाइनेंस के एजेंट से पिछले माह लूटी गयी मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. जलालपुर थाने के नूननगर निवासी सन्नी के खिलाफ हत्या समेत लूट व डकैती के आधा दर्जन मामले लंबित हैं. वह कुख्यात पप्पू सिपाही का शार्प शूटर है. दो वर्ष पहले छठ पूजा के दिन सन्नी ने हरिहरपुर भुसांव में रोशन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
उसके बाद से वह फरार था. पिछले माह तरैया, अमनौर, कोपा और एक दिन पहले गड़खा में हुई डकैती में भी वह शामिल था. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में कोपा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पुअनि मोहन सिंह, श्याम किशोर सिंह, शशिकांत तिवारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इसकी मॉनीटरिंग एएसपी मनीष कर रहे थे. सोना लूटकांड में शामिल मुफस्सिल थाने के जटुआ गांव के जयप्रकाश उर्फ जेपी और अशोक नगर के एक अपराधी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. लूटे गये सोने को पटना में बेचा गया था, जिसे उसी समय बरामद कर लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें