छपरा : भाइयों की लंबी उम्र के लिए बहनों की ओर से किया जाने वाला भैया दूज का त्योहार मंगलवार को नगर व ग्रामीण इलाकों में परंपरागत ढंग से मनाया गया. जगह-जगह बहनों ने विधिवत तरीके से पूजा -अर्चना कर अपने भाइयों को बजरी खिलाते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की. दिघवारा में नगर के विभिन्न वार्डों व पंचायतों में महिला व युवतियों ने सामूहिक रूप से यमदूत बनाया और यमदूत के पास परंपरागत तरीके से गोधन कूटते हुए पूजा पर आधारित पारंपरिक गीतों को गाया.
बाद में सभी व्रतधारियों ने अपने-अपने भाइयों को शापित किया. फिर कथा का श्रवण कर अपने कृत्यों पर पश्चाताप करते हुए रेगनी के कांटों को अपने जीभों में चुभा कर माफी मांगी और फिर पूजा-अर्चना कर भाइयों की लंबी उम्र की कामना की. नगर के राईपट्टी, सैदपुर, शंकरपुर रोड, मीरपुर भुआल आदि जगहों के अलावा आमी, मलखाचक, पिपरा, फरहदा, मिल्की, हराजी, झौवा, धारीपुर, शीतलपुर, कनकपुर, निजामचक, बस्तीजलाल गांवों में भी महिलाएं सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना में तल्लीन दिखायी दीं.